अंबिकापुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। एक हाइवा चालक को जबरन बोलेरो वाहन में बैठाकर चोटिया में लाकर मारपीट करने के मामले में 5 साल बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के सनावल कुलुडीह निवासी गयासुद्दीन अंसारी पिता हेयात अंसारी ने उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जुलाई 2017 को वह हाइवा वाहन में कोयला लोड कर कमलापुर साइडिंग जा रहा था। तभी रास्ते में साल्ही मोड़ के पास अन्य हाइवा वाहन से हल्की टक्कर हो गई। इसके बाद वह अपना वाहन लेकर गुमगा की ओर आ रहा था, तभी अचानक एक सफेद बोलेरो वाहन ओवरटेक करते हुए सामने आ खड़ा हुआ। इसमें सवार लोगों ने गाली गलौज करते हुए हाइवा से कैसे टक्कर मार दिए कहकर जबरन गयासुद्दीन को अपने बोलेरो में बैठा लिए। फिर उसे चोटिया ले जाकर उसके साथ मारपीट की। हाइवा चालक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा व थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस धारा 341, 294, 506 बी, 323, 385 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश शर्मा पिता रामसेवक शर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी अमरई परिसर बागसेवनिया जिला भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कार्रवाई में निरीक्षक रजनीश सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर एएसआई समरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक बिरेन्द्र पैंकरा, सुयश सिंह व देवनारायण पैकरा शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …