–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर,18 जून 2023 (घटती-घटना)। गत शुक्रवार को बैकुंठपुर निवासी एक व्यापारी द्वारा कार्यालय कलेक्टर कोरिया में अनाधिकृत रूप से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है मामले पर कर्मचारी नेता ने कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के तहत एक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कलेक्टर कोरिया को लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए उल्लेख किया है कि दिनांक 16 जून 2023 को जब अपने कार्यस्थल में कार्य करने के बीच दोपहर लगभग 2.45 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बाथरूम की ओर जा रहा था तभी मैंने देखा कि एक व्यापारी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 36 में अनाधिकृत रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था जिसे मैंने उक्त कक्ष में जाकर देखना चाहा कि आखिर क्यों एक बाहरी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार कार्यालय के विभिन्न शाखाओं, दस्तावेजों, अलमीरा एवं कर्मचारियों का अनाधिकृत रूप से वीडियोग्राफी कर रहा है उसे देखने के बाद में वापस कक्ष से बाहर आ गया तब उक्त व्यक्ति मेरे पीछे गैलरी में भी आकर वीडियो बनाने लगा जिसके बाद में वहां से रवाना हो गया तब वह व्यक्ति वीडियोग्राफी करते हुए पुनः कक्ष क्रमांक 36 में प्रवेश कर गया। कर्मचारी नेता ने लिखा है कि मैं कर्मचारी होने के साथ-साथ कर्मचारी संघ कोरिया का जिलाध्यक्ष भी हूं और इस नाते कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं को सुनने एवं समाधान की दिशा में भी कदम उठाने का अधिकार रखता हूं एक अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा इस प्रकार वीडियोग्राफी किए जाने से कार्यालय के कर्मचारी भयभीत हैं तो साथ ही उससे गोपनीयता भी भंग होने का खतरा है उक्त व्यक्ति द्वारा संभवतः कार्यालय के कर्मचारियों को लैकमेल के हिसाब से वीडियो तैयार किया गया है अतः कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अनाधिकृत रूप से वीडियोग्राफी करने वाले व्यापारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर्मचारी नेता ने कलेक्टर कोरिया से की है। बताया जाता है कि कर्मचारी नेता द्वारा कलेक्टर कोरिया से मिलकर इसकी शिकायत की गई है जिसके बाद तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कोरिया ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में एक सूचना चस्पा कराया है जिसमें परिसर में अनाधिकृत रूप से वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करना वर्जित है लिखा गया है।
कर्मचारियों के सामने वीडियो बना रहा था व्यापारी
बताया जाता है कि उक्त व्यापारी बैकुंठपुर व्यापार संघ का पदाधिकारी भी है और उसी आड़ में विभिन्न शासकीय कार्यालयों में दबाव बनाकर सामग्री सप्लाई करना चाहता है उसके द्वारा एक शासकीय कार्यालय में वीडियो ग्राफी किया जाना कहीं ना कहीं शासकीय कार्य में बाधा भी है। बताया जाता है कि जिस वक्त व्यापारी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 36 में वीडियोग्राफी किया जा रहा था उस वक्त वहां महिला पुरुष समेत कई कर्मचारी मौजूद थे और सभी ने व्यापारी द्वारा वीडियोग्राफी किए जाने की घटना को देखा है बताया जाता है कि उस वक्त कार्यालय के सभी टेबलों पर महत्वपूर्ण फाइलें पड़ी हुई थी जिसे भी व्यापारी द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो में कैद किया गया है।
कर्मचारियों में खासा आक्रोश
एक बाहरी व्यक्ति द्वारा शासकीय कार्यालय एवं खासकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में अनाधिकृत रूप से वीडियोग्राफी किए जाने से कर्मचारियों में भी खासा आक्रोश है क्योंकि इससे कहीं ना कहीं गोपनीयता भंग होने का भी खतरा है। हालांकि इसकी शिकायत तत्काल ही कर्मचारी नेता ने कलेक्टर कोरिया से मिलकर किया है जिस पर कलेक्टर कोरिया द्वारा संज्ञान लेकर सूचना चस्पा कराया गया है लेकिन केवल सूचना चस्पा कराने से ही ऐसा गलत कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कोई खासा असर नहीं पड़ेगा जिसे लेकर कर्मचारियों ने कहा है कि उक्त व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि उसके द्वारा एक शासकीय कार्यालय में गोपनीयता भंग करने के उद्देश्य से एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए वीडियोग्राफी किया गया है जोकि किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है।
टेंडर में भाग लेने गया था व्यापारी
बताया जाता है कि कलेक्टर कोरिया द्वारा प्रतिवर्ष स्टेशनरी सामग्री का दर निर्धारण किया जाता है इस हेतु निविदा प्रक्रिया के लिए 16 जून को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी और उसी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने हेतु वह व्यापारी भी पहुंचा था किंतु उसके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए निविदा प्रक्रिया के पूर्व कार्यालय में वीडियोग्राफी किया जाने लगा उक्त घटना से कलेक्ट्रेट समेत अन्य कर्मचारी भी आक्रोशित है। कर्मचारी संगठनों ने भी शासकीय कार्यालय में गलत कार्य करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रकार वीडियोग्राफी किए जाने से प्रत्येक कर्मचारी अपने आपको असहज महसूस कर रहा है यदि कार्यवाही नहीं होती तो उक्त व्यापारी के हौसले बुलंद रहेंगे एवं कभी भी वह किसी भी शासकीय कार्यालय में वीडियोग्राफी करता रहेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …