वटवृक्ष की तरह जमें है अवैध कब्जा धारी,कॉन्क्रीटके दुकान बना कर चला रहे सिंगार दुकान,ग्राम पंचायत खड़गवां दे चुका है हटाने का नोटिस

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,18 जून 2023 (घटती-घटना)।
एमसीबी जिले के क्लेक्टर ने समय-समय पर अधिकारियों को हो रहे अवैध निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाने व उन्हें हटाने का आदेश बैठकों में किया जाता हैं जिससे जनता के हित में हो रहे कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये जाते हैं। जिसे पूरा करते हुए राजस्व अधिकारियों ने पहले खड़गवां स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के सामने हुए अतिक्रमण को हटाया गया था मगर यही सिंगार की एक दुकानदार जिसके द्वारा लगभग दो से तीन माह बाद काफी शिकायतों के बाद खड़गवां अस्पताल परिसर के सामने से हटाया गया था। ये सिंगारीका की दुकान खड़गवां अस्पताल परिसर के सामने ये दुकानदार शासकीय जमीन पर अंगद की पांव की तरह जमा हुआं था। जबकि एसडीएम व तहसीलदार ने दर्जनों भर से अधिक अतिक्रमण धारियों को हटा दिया गया था। किन्तु एक सिंगार स्टोर के दुकानदार को हटाने में प्रशासन नाकाम होता दिखाई दे रहा था। जो स्थिति आज ग्राम पंचायत खड़गवां के नोटिस जारी किए जाने के बाद होती दिखाई दे रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व में भी आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के सामने गरीब तबके के छोटे ठेला धारीयो को हटा दिया गया मगर इस सिंगार दुकानदार को जो पक्का कांक्रीट से निर्मित दुकान बनाकर दो तीन माह तक दुकान का संचालन कर रहा था? क्या आज भी इस सिंगार दुकानदार को राजनीतिक दल या पार्टी का संरक्षण प्राप्त है? अगर यही कोई गरीब होता तो उस पर तत्काल कार्यवाही हो गई होती तो क्या प्रशासन के द्वारा इस दुकानदार को विशेष छूट दी गई है क्या? जो पूर्व में अस्पताल परिसर के सामने अवैध रुप से दुकानों का संचालन किया जा रहा था, प्रशासन ने हटाया है। किन्तु इस सिंगार दुकान के संचालक को पशु चिकित्सालय परिसर के सामने बनी दुकान प्राप्त हो गई तो फिर इस सिंगार दुकानदार के द्वारा ग्राम पंचायत के नियमों को ताक में रख कर फिर कांक्रीट का पक्का भवन सड़क के ऊपर बना दिया है।
बाजार में चर्चा भी गर्म हो रही है कि सिंगार दुकान संचालक अपने आप को राजनीतिक रसूखदार बताता है और ये कहता है कि मेरी दुकान कोई नहीं हटा सकता है? जिस कारण इस पर कार्यवाही करने में प्रशासन के भी हाथ पांव फूल रहे है। जबकि ग्राम पंचायत ने नोटिस में एसडीएम , तहसीलदार और थाना प्रभारी को भी इसकी सूचना दी है। सिंगार दुकान के संचालक के द्वारा पशु चिकित्सालय परिसर के गेट पर भी कब्जा किया हुआ है इस सिंगार दुकानदार के अवैध अतिक्रमण से पशु चिकित्सालय का गेट भी ढक जाता है। पशु चिकित्सालय का मेन गेट पर होने के कारण मुख्य मार्ग पर कुछ दिखाई नहीं देता है जिससे कई बार दुघर्टना होते होते लोग बचे है। ग्राम पंचायत खड़गवां के सचिव गीता प्रसाद पाण्डेय ने कहां कि दुकान आवंटन के समय नियम शर्तें दी गई थी उसके बाद भी सिंगार दुकान दार के द्वारा आगे अतिक्रमण किया गया है जिससे तीन दिवस में हटाने का नोटिस दिया जा चुका है। और तीन दिवस में दुकान अभी भी नहीं हटा है उस पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply