अब केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने प्रतिबंध लगाने की मांग की
कई राज्यों में विरोध के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म के विरोध में स्वर उठ रहे हैं…
रायपुर,18 जून 2023 (ए)। फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म के विरोध में स्वर उठ रहे हैं। इन सबके बीच केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फिल्म को प्रदेश में प्रतिबंधित करने की मांग की है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फç¸ल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फç¸ल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे।
बता दें कि आदिपुरुष फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ा बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी।
इस बारे में गीतकार मनोज मुंतशीर का एक ट्वीट सामने आया है। उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म से विवादित डायलोग्स को हटाया जाएगा।
सीएम बघेल बोले फिल्म को लोग देखने न जाएं,देखना जबरदस्ती है क्या?
बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बवाल की आंच माता सीता के मायके यानि मथिलांचल, नेपाल से होते हुए माता कौशल्या के मायके यानि छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है और फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। कांग्रेस के बाद भाजपा नेताओं ने भी फिल्म को बैन करने की मांग की है। वहीं, अब प्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की मांग पर कहा कि çफ़ल्म को लोग देखने न जाएं, देखना जबरदस्ती है क्या? भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है तो उसे देखने ही ना जाएं। सेंसर बोर्ड को देखना चाहिए कि इस प्रकार से जो हमारे महापुरुष हैं, जो हमारे आराध्य हैं, उनके मुख से इस प्रकार का शब्द बुलवाना उचित बात नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
जन-जन में बसे हैं श्रीराम : डॉ. रमन ने किया पलटवार,
कहा- उनके सम्मान में सब कुछ हो,निगेटिव का समर्थन नहीं
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही कई जगहों पर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के किरदारों और डायलॉग को लेकर देश सेमत छत्तीसगढ़ में भारी विरोध हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी आपत्ति जताई है। रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, श्रीरामचन्द्र भारत के रोम-रोम में बसे हुए हैं। युग-युगांतर से उनकी छवि पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में बसी हुई है। आज जब एक फिल्म में श्रीराम और रामायण के चरित्र को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। पूरा देश इस नकारात्मकता के विरुद्ध खड़ा है।
बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर कहा था कि, बीजेपी के नेता मौन क्यों हैं। तथाकथित राजनीतिक दल के धर्म के ठेकेदार विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं। श्री बघेल के इस बयान पर पूर्व सीएम डॉ.रमन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, विरोध और समर्थन की बात नहीं है। यदि रामायण में श्रीराम के चरित्र और हनुमानजी के चरित्र में जिस प्रकार की बातें आ रही हैं। जिस प्रकार के डायलॉग उनसे बुलवाए गए हैं। मुझे लगता है कि आज तक हिंदुस्तान की संस्कृति में इस प्रकार के शब्दों का उपयोग नहीं हुआ है। भगवान श्रीराम जन-जन में बसे हैं। भगवान राम के प्रति आदर और सम्मान से सब कुछ होना चाहिए। इसके विपरीत कुछ है, तो कोई इसका समर्थन नहीं करेगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …