सूरजपुर,18 जून 2023 (घटती-घटना)। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग कही ना कही कांग्रेस की घोषणा पत्र बिजली बिल हॉफ के वादों से आगे बढ़ कर काम कर रही है बिजली बिल हाफ नही बल्कि बिजली ही हॉफ हो गई है सूरजपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के लगे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जहां एक तरफ गर्मी से परेशान है वही दूसरी तरफ दिन हो या रात बार बार बिजली गुल होने से । बता दे की बार-बार बिजली के बंद होने से नगरवासियों व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बिजली विभाग में इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शिकायत करने के लिए लोग बिजली सबस्टेशन के चक्कर काट रहे है। विभाग का लैंडलाइन फोन रिसीव नहीं करते हैं वहीं कर्मचारी भी बड़ी मुश्किल से मोबाइल फोन उठाते है।
पानी की हो रही किल्लत
तेज गर्मी में बिजली गुल की समस्या के चलते कई वार्डो में पानी भी नहीं मिल पा रहा। इस तरह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। वहीं लोग जनप्रतिनिधियों से सीधे और सोशल मीडिया में समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे है पर उन्हें निराशाजनक जवाब मिलने से दुखी है। इसके बाद आगामी दिनों में बारिश आने वाली है अगर बिजली की समस्या से जल्द निदान नहीं मिला तो लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ेगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …