रायपुर/दुर्ग,@धर्मांतरण कराने पहंुची महिला व युवती की आक्रोशित भीड़ ने की जमकर पिटाई

Share


रायपुर/दुर्ग,17 जून 2023 (ए)।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला बस्ती में धर्मांतरण कराने लोगों को उकसा रही एक महिला व एक युवती की आक्रोशित भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। मामला थाना तक पहंुचा जहां दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना 3-4 दिन पूर्व का है। उरला बस्ती में एक महिला के घर पर प्रार्थना सभा आयोजित थी। बताया जाता है कि प्रार्थना कराने के लिए बाहर से एक महिला व एक युवती वहां पहंुची हुई थी। बताया जाता है कि महिला और युवती उपस्थित लोगों से धर्म परिवर्तन करने तथा प्रभु की कृपा होने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने उकसा रही थी। इस बात की जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस बीच जिस घर में यह प्रार्थना सभा हो रही थी, उस घर की प्रमुख महिला वहां से निकल गई। आक्रोशित भीड़ ने प्रार्थना कराने पहंुची महिला व युवती को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें थाना लाया गया, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात सामने आई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply