कोरबा@ पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर ने ए.सी.बी कम्पनी के यार्ड से चोरी करने वाले 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

कोरबा,17 जून 2023 (घटती-घटना)। मामला में प्रार्थी संजय शुक्ला पिता स्व0 विजय शंकर शुक्ला उम्र 62 वर्ष सा. 32/250 सी0एम0 हाउस के पास सिविल लाईन रायपुर थाना सिविल लाइन जिला रायपुर हा.मु. अमरैय्यापारा हर्ष शर्मा का किराये के मकान चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 14.06.2023 रात 11.00 बजे के आसपास गार्ड रामदेव फोन कर बताया कि 03 अज्ञात लड़के कार्यालय परिसर में रात 10.00 बजे के आसपास घुसे और रात 11.00 बजे के मध्य में यहां से कन्वेयर बेल्ट का ब्रैकेट को चोरी कर ले गये हैं का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । प्रकरण के गंभीरता को पुलिस अधीक्षक यु.उदय किरण , अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। दौरान विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी, कृष्ण कुमार यादव एवं रामकुमार गढ़वाल के पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथनानुसार चोरी गये मशरूका 22 नग कन्वेयर बेल्ट का ब्रेकेट कीमती करीबन 50,000 रूपये एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर वाहन क्रमांक बी.आर.-07 जी.ए.- 0159 कीमती करीबन 4,00,000 रूपये कुल मशरूका 4,50,000 रूपये को तीनो से जुमलात समक्ष गवाहन के जत कर कजा पुलिस में लिया गया। आरोपी 01. फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी पिता महेार राम रोहिदास उम्र 21 वर्ष सा0 दादर खुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा 02. कृष्ण कुमार यादव पिता गोपीराम यादव उम्र 35 वर्ष सा. दादर खुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा 03. रामकुमार गढ़वाल पिता संतलाल गढ़वाल उम्र 22 वर्ष सा. दादर खुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा , चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में, प्र.आर. अवधेश यादव, संतोष तिवारी, आरक्षक संजय रात्रे, अशोक पाटले, सैनिक राजेश कुमार दुबे की कार्यवाही सराहनीय रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply