जम्मू@जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Share


जम्मू ,17 जून 2023(ए)।
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप शनिवार की दोपहर 2.03 बजे आया। भूकंप का केंद्र 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
इससे पहले 13 जून को डोडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। डोडा में आए भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। भूकंप ने जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों को हिला दिया था। डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जम्मू कश्मीर में चिनाब घाटी क्षेत्र का हिस्सा हैं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply