21अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा
नई दिल्ली,17 जून 2023 (ए)। सीबीआई ने करप्शन केस के आरोप में बीएसएनएल के 21 अधि कारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन 21 अधि कारियों में एक जनरल मैनेजर भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने इस अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी भी की। जांच एजेंसी के आरोप के मुताबिक, इन अधिकारियों ने बीएसएनएल को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची।
धोखाधड़ी के इस मामले में सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर एक पूर्व जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, अस्टिटेंट जनरल मैनेजर और चीफ अकाउंट्स ऑफिसर सहित बीएसएनएल असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर में एक निजी व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में बताया कि आरोप के मुताबिक कॉन्ट्रैक्टर को ओपन ट्रेंचिंग मेथड के माध्यम से 90,000 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का आदेश दिया गया था।
उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में हेरफेर की वजह से बीएसएनएल को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई ने असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा में आरोपियों के ऑफिसेज और उनके घरों सहित कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …