अम्बिकापुर,@बच्चों को तारा मंडल का ज्ञान अर्जित कराने के लिए मोबाइल प्लेनिटोरियम की होगी शुरूआत

Share


जिला ग्रंथालय में मोबाइल प्लेनिटोरियम का हुआ ट्रायल

अम्बिकापुर,17 जून 2023 (घटती-घटना)। बच्चों को तारा मंडल की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उनमें विज्ञान के प्रति रुचि बढाने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। कलेक्टर की पहल पर बच्चों के लिए जल्द ही एक मोबाइल प्लेनिटोरियम की स्थापना की जाएगी। इस मोबाइल प्लेनिटोरियम में बैठकर बच्चे अंतरिक्ष में छिपे रहस्यों को जान पाएंगे और उनमें भी स्पेश साइंस के प्रति रुचि बढ़ सकेगी। शनिवार को कलेक्टर की पहल पर जिला ग्रंथालय में मोबाइल प्लेनिटोरियम का ट्रायल किया गया। इस दौरान यहां आए बच्चों को मोबाइल प्लेनिटोरियम दिखाया गया और बच्चे भी पहली बार इसे देखकर काफी उत्साहित हुए। बता दें कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर लगातार नए-नए प्रयास हो रहे हैं। इस बीच कलेक्टर द्वारा बड़े शहरों की तर्ज पर बच्चों को तारा मंडल का ज्ञान अर्जित कराने के लिए भी एक नई पहल की गई है। जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को तारा मंडल व अंतरिक्ष में छिपे रहस्यों से अवगत कराने कब साथ ही उनके स्पेस साइंस के प्रति रुचि बढाने के उद्देश्य से थ्री डी इफेक्ट के साथ मोबाइल प्लेनिटोरियम का प्रदर्शन जिला ग्रंथालय में कराया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे के नेतृत्व में शिक्षकों और बच्चों को मोबाइल प्लेनिटोरियम दिखाया गया। मोबाइल प्लेनिटोरियम के लिए एक कम्पनी द्वारा अपना सेटअप लगाया गया था जिसमें बच्चों को चंद्रमा, अन्य ग्रहों और तारा मंडल, खगोलीय घटनाओं की जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही विश्व में आकाश की गहराइयों में छिपे हुए रहस्यों को जानने के लिए चल रही कवायद के बारे में जानकारी प्रदान की गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply