लखनपुर@हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों के लिए पेयजल की समस्या उत्पन्न मरम्मत कराए जाने की मांग

Share


लखनपुर,17 जून 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के वनांचल ग्राम लोसगा के आश्रित ग्राम देवभूडू वार्ड क्रमांक 13 में 1 माह से हैंडपंप खराब होने से पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है ग्रामीण को 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। 17 जून दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 13 पंच भोंदू राम उरांव के द्वारा बताया गया कि देवभूडू वार्ड क्रमांक 13 में लगभग 2 दर्जन से अधिक कोरवा पंडो उरांव समाज कि लोग निवासरत है बस्ती में चार हैंडपंप है। 1 माह से 3 हैंड पंप खराब हो चुका है तो वहीं एक हैंडपंप में कम पानी निकल रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पथरीले रास्तों से होकर 1 किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता है। वार्ड पंच भोंदू राम सहित ग्रामीणों के द्वारा सरपंच सचिव को हैंड पंप मरम्मत कराए जाने की मांग की गई परंतु अब तक हैंडपंप का मरम्मत कार्य नहीं हो सका शासन प्रशासन से हैंडपंप मरम्मत कराए जाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है। जिससे ग्रामीणों को बस्ती में ही पेयजल उपलध हो सके और इस समस्या से निजात मिल सके।
इस संबंध में लोसगा सरपंच प्रतिनिधि हरी लाल लकड़ा से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि हैंडपंप मरम्मत कार्य के लिए मैकेनिक को देवभूडू भेजा गया था परंतु बस्ती में कोई व्यक्ति नहीं मिलने के कारण हैंडपंप का मरम्मत कार्य नहीं हो सका जल्द ही हैंडपंप मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
हरिलाल लकड़ा सरपंच प्रतिनिधि


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply