रायपुर@बिपरजॉय का असर छत्तीसगढ़ में नहीं

Share


तेज गर्मी और लू के साथ कई स्थानों पर बारिश के भी हालात
रायपुर,16 जून 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज का बदल सकता है। वहीँ, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से सूरज की तपिश से लोग बेहाल हैं। मध्य छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिलों में मौसम विभाग ने हीट वेव की आशंका जताई है। इसके अलावा दोपहर बाद कई जगहों पर अंधड़ और बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ के मौसम में पिछले कुछ दिनों से कई बदलाव देखने को मिले हैं। तेज गर्मी और लू के साथ बारिश के भी हालात बन रहे हैं। जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती और बलौदाबाजार जिले में लू जैसे हालात बन सकते हैं। बुधवार दोपहर राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि रायपुर में हुई बारिश स्थानीय प्रभाव की वजह से हुई है। बिपरजॉय की वजह से मानसून के पहुंचने में और ज्यादा देरी हो सकती है।
अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर छत्तीसगढ़ में नहीं रहेगा। इसने सारी नमी समेट ली है। जानकारी के अनुसार ये तूफान आज गुजरात के कच्छ से टकराएगा। इतना ही नहीं बिपरजॉय के चलते गुजरात समेत 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply