लखनपुर,16 जून 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर वन परीक्षेत्र के पटकुरा वनांचल क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों का आय का मुख्य स्रोत वनोपज सालबीज ,आंवला ,चार, चिरौंजी ,तेंदूपाा अधिकतर लोगों का जंगल से बिनकर जीवन यापन के लिए बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ग्राम पटकुरा निवासी आसपास गांव के लोग- गुड्डू कोरवा, सुरेश मझवार ,नईहर मझवार शोबन राम मूडरी कोरवा सालबीज इकट्ठा करके रखे हुए हैं इस आस में है वन समिति के द्वारा खरीदी किया जाएगा लेकिन अभी तक बरसात आने को हो गई है अभी तक खरीदी नहीं किया जा रहा ग्रामीण परेशान हैं कई लोग मजबूर होकर लखनपुर व्यापारियों के पास कम मूल्य में बेचने के लिए मजबूर हैं फड़ मुंशी केशव प्रसाद यादव द्वारा बताया गया हर वर्ष पटकुरा क्षेत्र में केदमा वन समिति उदयपुर के द्वारा खरीदी तेंदूपाा समाप्त होने के बाद जून माह में क्रय किया जाता है शासकीय दर ?18 ?2 बोनस के रूप में दिया जाता है लेकिन इस वर्ष अभी तक खरीदी चालू नहीं किया गया।
वन प्रबंधक तिलक सिंह
इस संबंध में बताया गया कि केवल तेंदूपाा खरीदी उदयपुर केदमा समिति के द्वारा खरीदी किया जाता है । लघु वनोपज खरीदी लखनपुर वन समिति द्वारा किया जाएगा
एसडीओ बृजेंद्र ठाकुर
ने चर्चा करने पर बताया गया शासन के समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाता है कुछ कारण से खरीदी नहीं हो पा रहा होगा आपके माध्यम से सूचना मिला है देखता हूं क्या है मामला वन समिति से बात करके जल्दी ही खरीदी किया जाएगा।
