अंबिकापुर@धान परिवहन करने के बाद नहीं दिया ट्रांसपोर्टिंग का 27 लाख

Share


अंबिकापुर,16 जून 2023 (घटती-घटना)।धान परिवहन करने के बाद ट्रांसपोर्टिंग का 27 लाख रुपये नहीं देने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से दाा कॉलोनी अंबिकापुर निवासी दादी रोड लाइंस के संचालक इमरान खान उर्फ बिट्टू उर्फ चीनू ने की है। उन्होंने अवगत कराया है कि वर्ष 2019-20 में छाीसगढ़ राज्य सहकारी समिति विपणन संघ मर्यादित द्वारा धान के ट्रांसपोर्टिंग कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिला बलरामपुर-रामानुगंज के सहकारी समिति से धान परिवहन हेतु राहुल रोड लाइंस के संचालक तकिया रोड निवासी सुभाष गुप्ता को निविदा प्रदान की गई थी, जिसमें लगभग 37 समिति से संपूर्ण धान का परिवहन किया जाना था, इसके लिए सुभाष ने उनकी 10-15 ट्रकों को धान परिवहन हेतु किराए में लिया था। ट्रक मार्च 2020 से जुलाई 2020 तक धान परिवहन कार्य में लगा था, जिसका कुल किराया 35 लाख रुपये बना है, जिसमें से आठ लाख रुपये ही भुगतान किया गया है, 27 लाख रुपये बकाया है, यह भुगतान आज तक नहीं किया गया है। दादी रोड लाइंस के संचालक ने आगे बताया है कि ट्रांसपोर्टर सुभाष गुप्ता से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर व कई बार मोबाइल फोन से संपर्क कर बकाया 27 लाख रुपये की मांग की गई, जिस पर उसके द्वारा बताया गया कि अभी शासन से परिवहन का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है, जैसे ही प्राप्त होगा, वह तत्काल भुगतान आवेदक कर देगा। बार-बार टालमटोल की स्थिति बनने पर जब उन्होंने स्वयं छाीसगढ़ सहकारी विपणन संघ बलरामपुर के कार्यालय से संपर्क स्थापित किया तो पता चला सुभाष गुप्ता ट्रांसपोर्टर को 90 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसकी जानकारी मिलने पर जब उन्होंने पुन: सुभाष से संपर्क किया और शासन से परिवहन की राशि भुगतान हो जाने के बारे में बताया तो उसने एक-दो दिन में रुपये भुगतान कर देने के लिए आश्वस्त किया था, किंतु आज तक उक्त बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इमरान खान उर्फ बिट्टू ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply