Breaking News

रायपुर@शिक्षा मंडल ने 12 वीं की आंसरशीट जांच में लापरवाही पर की कार्रवाई

Share


56 शिक्षक ब्लैक लिस्टेड
रायपुर,15 जून 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की कापियों को जांचने में लापरवाही बरतने वाले 56 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा मंडल एक साथ 56 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया है। साथ ही 5 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की सिफारिश की है। जानकारी के अनुसार लापरवाही बरतने वाले 53 शिक्षकों को अब तीन साल तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं कर सकेंगे जबकि तीन शिक्षकों को हमेशा के लिए मूल्यांकन के काम से बाहर कर दिया गया है।
मंडल के अनुसार हायर सेकंडरी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों ने गंभीर लापरवाही बरती। जिससे परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम प्रभावित हुए। इस वजह से उनपर कार्रवाई की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की आंसरशीट की जांच के लिए 32 सेंटर बनाए थे। इन सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे, जिससे किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी यहां लगाई गई थी लेकिन रिवैल में जब कई छात्रों के 20 से 50 अंक बढ़े तब ऐसे मूल्यांकन कर्ताओं की लिस्ट तैयार की और जांच में लापरवाही पाए जाने के बाद परीक्षाफल समिति की संयुक्त बैठक में ऐसे शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला लिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!