कोरबा@भूमाफियाओं द्वारा शासकीय भूमि में तालाब बनाकर किया जा रहा कजा

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,15 जून 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 45 स्थित स्याहिमुढी पूर्व माध्यमिक शाला आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित बरसाती नाले पर भूमाफियाओं एवं भू दलालों द्वारा किया जा रहा बेजा कजा लगभग एक एकड़ से अधिक की भूमि पर अवैध रुप से कजा करते हुए दलाल नुमा लोगो द्वारा शासकीय भूमि को निजी बताकर भोली भाली जनता को बेचा जा रहा है । साथ ही इस पर एक तालाब भी बनाया जा रहा है जिसपर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है । दरअसल शासकीय भूमि पर पूर्व में खेत था जिसमे बरसात के दिनों में वह एक नाले का रूप ले लेता था। किंतु शासन से किसी प्रकार से अनुमति न लेते हुए नगरीय निकाय क्षेत्र की बेशकीमती जमीन को वहां के दो व्यक्तियों द्वारा निजी जमीन बताकर जमीनों को बेचते हुए एवं उस पर तलब का निर्माण करते हुए शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगा रहें है। इस मामले को लेकर ग्राम स्याहिमुढी के नागरिक विरोध करते हुए दर्री तहसीलदार के माध्यम से जिलाधीश को भी जनदर्शन द्वारा शिकायत किया गया है। किंतु उनका कहना है के आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं होने से जमीन दलालों के हौसले और बुलंद हो चुके है। यही वजह है कि नियमों को ताक में रखकर हेराफेरी का खेल जारी है । गौरतलब है की बरसात का मौसम नजदीक है। यदि उक्त भूमि जिस पर तालाब का निर्माण किया जा रहा को समतल नहीं किया गया तो निचली बस्ती रामनगर में बरसात के समय पानी भरने से स्थिति बद से बदत्तर बन सकती है जिससे जनहानि होने की भी आशंका है साथ ही किसी तरह को कार्यवाही नही किए जाने से पूरे ग्राम में रोष व्याप्त है किसी भी समय शांति भंग होने की पूर्ण संभावना भी बनी हुई है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है के जमीन अफरा तफरी के इस खेल में राजस्व अमले के निचले स्तर के कुछ कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका है जिसको लेकर ग्राम स्याहीमुड़ी के लोग एक बार फिर दर्री तहसीलदार से कार्यवाही की मांग की है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply