अंबिकापुर,15 जून 2023 (घटती-घटना)। भाजपा युवा मोर्चा छाीसगढ़ के आह्वान पर भाजयुमो सरगुजा के जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सीजी पीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में 19 जून को पीएससी विद्यार्थी सहित लगभग एक हजार युवा पीएससी संग्राम आंदोलन में भाग लेने रायपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि विगत दिवस छाीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा- 2021 का अंतिम परिणाम जारी किया गया जिसकी सूची जारी होने के पश्चात ही मेरिट सूची में आयोग के अध्यक्ष के पुत्र का नाम बिना उपनाम के शामिल है, प्रदेश के प्रमुख अधिकारी जनों के पुत्र पुत्रियां, निजी पार्टी के नेता के बेटी- दामाद का नाम भी प्रथम 20 लोगों की सूची में शामिल किया गया है। विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में युवा मोर्चा सदन से सडक¸ तक की लड़ाई लडऩे एवं उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
