खडगंवा,15 जून 2023 (घटती-घटना)। दिनांक 14.06.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कलर की स्कार्पियो पेन्ड्रा गौरेला मरवाही क्षेत्र पसान थाना की तरफ से गांजा लोड कर तस्करी करने हेतु खडगवा तरफ आ रही है इसकी सूचना श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग,पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी व अति0 पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया निर्देशों पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी पी सिंह चिरमिरी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में खड़गवां थाने की टीम बनाकर हमराह स्टाफ के साथ मुखबीर के बताये रास्ते पर थाना से कई टीम बनाकर अलग अलग रास्ते पर घेराबंदी करने हेतु टीम को रवाना किया गया जो मेन रोड धनपुर से खडगवा कि ओर आ रहा था जिसका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए खड़गवा हाई स्कूल के सामने टेलर वाहन को सड़क पर खडा कर स्कार्पियो वाहन क. सीजी 12 एल 0786 गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया स्कार्पियो के चालक ने फिल्मी स्टाइल से मिक्सर मशीन को टक्कर मारते हुए गाड़ी मोड़कर हाई स्कूल के बगल के रास्ते की तरफ जंगल की ओर वाहन को मोड वाहन में बैठा साथी चलती वाहन से कूद कर भागने लगा जिस घेराबंदी कर पकड लिया गया। ड्रायवर स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर जंगल की तरफ छोड़कर भाग गया। पकड़े गए साथी ने अपना नाम पप्पू सिंह उफ बबलू पिता मनबोध उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भालूमाड़ा का रहने वाला बताया तथा पूछताछ करने स्कार्पियो वाहन के चालक का नाम राजेश साहू बताया दोनो उडीसा के सोनपुर से राहुल के पास से गांजा खरीद कर स्कॉर्पियो वाहन में लोड कर मध्य प्रदेश ले जा रहे थे रास्ते में पेन्ड्रा की तरफ पुलिस की घेराबंद होने की जानकारी प्राप्त होने के कारण खडगवां तरफ से निकल रहे थे।
इस गांजा परिवहन के प्रकरण में गवाहों के समक्ष आरोपी से एक स्कार्पियो में लोड 110 पैकेट गांजा 1 मि्ंटल 10 किलो गांजा लगभग कीमत 1100000 ( ग्यारह लाख) रूपये एवं एक स्कार्पियो वाहन क सीजी 12 एल 0786 कीमत लगभग 12 लाख रूपये कुल जुमला 23 लाख रूपये की सम्पति को जप्त कर धारा 20 (ख्) हृष्ठक्कस् ्रष्टभ् में निहित प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक आरोपी राजेश साहू का पता तलाश किया जा रहा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिह, सउनि ओम प्रकाश जायसवाल, प्र. आर. 04 सुखलाल खलखो, प्र. आर. 38 इस्तयाक खान, आर, धमेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, विनोद सिंह, मो0 आजाद, अनिल यादव, हरिश शर्मा, कन्हैया लाल, इलियाजर तिर्की, जितेन्द्र ठाकुर एवं सैनिक, विनय श्याम, अशोक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …