अंबिकापुर@लिबरा वाटर फॉल जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर किया बंद

Share


अंबिकापुर,15 जून 2023 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा वाटर फॉल में बुधवार को हुए विवाद और 18 वर्षीय किशोरी की वाटर फॉल में डूबने से मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए वाटर फॉल में जाने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाटर फॉल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। दरअसल अंबिकापुर शहर के नजदीक वाटर फॉल होने की वजह से शहर के युवक-युवती बड़ी संख्या में वाटर फॉल पहुंचते हैं। गर्मी के दिनों में इंज्वाय करते हैं। इन सब के बिच असमाजिक तत्वों भी वाटर फॉल पहुंचकर हुड़दंग मचाते हैं। असमाजिक तत्व के हुड़दगी को देखते हुए अनहोनी की आशंका से लिबरा गांव के ग्रामीणों ने दरिमा थाने में शिकायत की थी लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन बीते दिनों हुए विवाद और किशोरी की मौत के बाद पुलिस जागी और दुबारा ऐसी हादसे की पुनावृति को रोकने दरिमा पुलिस ने वाटर फाल जाने वाले रास्ते पर बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply