Breaking News

अंबिकापुर@रेंज के 97 प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति होने से कानून व्यवस्था में मिलेगी मदद:आईजी

Share

अंबिकापुर,15 जून 2023 (घटती-घटना)। रेंज स्तरीय आयोजित विभागीय पदोन्नति परीक्षा में आरक्षक से प्रधान आरक्षक हेतु कुल 97 उत्तीर्ण योग्य प्रधान आरक्षकों की योग्यता सूची रेंज के पुलिस अधीक्षकों द्वारा जिलों में जारी किया गया। आईजी राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सरगुजा रेंज अंतर्गत विभागीय पदोन्नति में कुल 97 प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति होने से रेंज के थानों में विवेचकों की कमी दूर होने के साथ-साथ लंबित प्रकरणों का समयावधि में निकाल होना व घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी। साथ ही आईजी द्वारा कहा गया कि रेंज में चलाए जा रहे बीट सिस्टम प्रणाली व सशक्त एप की मॉनिटरिंग विवेचकों द्वारा निरंतर किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बल की वृद्धि होने से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण लगाने के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना पूतांग, भूतही मोड़ जैसे इलाके में विशेष टीम तैयार कर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त होगी।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply