अंबिकापुर@चलानी कार्रवाई में श्रम विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

Share


अंबिकापुर,15 जून 2023 (घटती-घटना)। शहर में प्रति मंगलवार को दुकाने बंद करने का आह्वान चेंबर ऑफ कॉमर्स और श्रम विभाग की बैठक के बाद निर्णय लिया गया था। बावजूद इसके मंगलवार के दिन जो दुकाने खुली रहतीं हैं. उन दुकानों में श्रम विभाग द्वारा मनमाने तरीके से चालान काटकर पक्षपात करने का आरोप चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लगाया है। जिसे लेकर गुरुवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने श्रम विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। दरअसल अंबिकापुर शहर में प्रति मंगलवार को अधिकतर दुकाने बंद रहती है, लेकिन श्रम विभाग द्वारा जो दुकानें मंगलवार को खुली रहती है उन दुकानों पर चलानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन श्रम विभाग की मनमानी यहीं नहीं रुकती जहां जिन दुकानों का चालान श्रम विभाग द्वारा काटा जाता है उसके अगल-बगल की दुकानों का चालान ना काटकर विशेषकर शिकायत किए गए दुकानों का ही चालान काटकर शहर के व्यवसायियों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। जिसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने श्रम विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस तरीके से मनमानी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की कही है। इधर श्रम विभाग के अधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा जो भी मांगे और शिकायतें हैं उसकी जांच की जाएगी और जांच उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply