अंबिकापुर,14 जून 2023 (घटती-घटना)।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बताया कि सरगुजा एनएसयूआई के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के दिन रक्तदान डायरेक्टरी बनाने का निर्णय लिया है। इस डायरेक्टरी को जन जन तक पहुंचाने के लिए एनएसयूआई कार्य करेगी, ताकि किसी भी जरूरतमंदों की मौत रक्त की कमी से ना हो ।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि डायरेक्टरी में जो भी अपना नाम रक्तदान सूची में दर्ज कराना चाहता है वह अपना नाम, पता मोबाइल नंबर, उम्र एवं लड ग्रुप लिखकर इस नंबर पर मैसेज या व्हाट्सएप कर सकते हैं या एनएसयूआई सरगुजा का ड्डठ्ठस्रह्म्शद्बस्र.ड्डश्चश्च डाउनलोड करके आप उसमें भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपके ग्रूप के लड की आवश्यकता होगी तो जरूरतमंद उस डायरेक्टरी के माध्यम से आपके संपर्क करेगा, हिमांशु जायसवाल ने बताया कि डायरेक्टरी में कोई भी दानदाता अपना नाम जुड़वा सकता है। भविष्य में हॉस्पिटल से लेकर सभी शासकीय संस्थानों में एनएसयूआई इस सूची को उपलध कराएगी ताकि कोई भी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़े तो इस डायरेक्टरी से रक्तदाता से संपर्क हो सकते हैं।उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि रक्त दान से बड़ा कोई और दान नही हो सकता। इससे हम जरूरतमंदों को नई जिंदगी दे सकते हैं । हिमांशु जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के पहले दिन आज 100 से अधिक युवाओं के द्वारा मोबाइल नंबर और रक्त समूह की जानकारी दी गई है। हमारी कोशिश होगी की प्रत्येक समूह के लिए 100 – 100 लोगों का मोबाईल नंबर डायरेक्टरी में दर्ज कर सबके लिए यह सेवा सुलभ बनाया जायेगा। नाम जुड़वाने वाले युवाओं को रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव के हाथो प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …