लखनपुर@सड़क के अभाव में 4 किलोमीटर खाट पर शव ले जाते ग्रामीण

Share


मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ वायरल

  • मनोज कुमार –
    लखनपुर,14 जून 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत पटकुरा के ग्राम घटोन मैं सड़क नहीं होने से मृतक के शव को पूरी रात पटकुरा में रखकर दूसरे दिन बुधवार सुबह 9-10 बजे शव को खाट में रखकर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पैदल ढोकर काफी मस्कत से ले जाते हुऐ परिजन ।
    लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत दूरस्थ आदिवासी वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन मैं (सड़क)पहुंच विहीन होने के कारण इमरजेंसी में इलाज या महिलाओं को डिलीवरी के लिए ले जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी मुख्य वजह सड़क विहीन ग्राम है जिसके लिए सरपंच सहित ग्राम वासियों के द्वारा काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन आज दिनांक तक वहां सड़क निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण यहां चार पहिया वाहन तथा इमरजेंसी में एंबुलेंस इत्यादि पहुंच नहीं पाता है जिसके कारण इलाज और महिलाओं को प्रसव में आकस्मिक मौत भी हो जाता है और प्रसव के दौरान महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
    वही गौरतलब बात यह है कि लखनपुर विकासखंड केआदिवासी बहुल क्षेत्र और ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन में दिन मंगलवार को सेल्बेस्टर लकड़ा पिता नकुल साय उम्र 45 वर्ष लगभग 5-6 माह से बीमार था जिसका उपचार अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज में भी उपचार कराया गया और अवेर्दिक ईलाज कोरबा जिला के ग्राम कुटूर्मा में चल रहा था इसी दौरान मौत होगया जिसे परिजनों द्वारा ग्राम पटकुरा में मृत शरीर को दिन मंगलवार को चार पहिया वाहन से पटकुरा मोहल्ला तक लाया गया आगे घटोंन के लिये सड़क नहीं होने से आश्रित ग्राम घटोंन नहीं ले जाया जा सका और परिजन पूरी रात रतजगा कर शव की पहरे दरी करते रहे वही दूसरे दिन बुधवार को परिजनों एवं ग्रामीणों के मदद से खाट पर शव को रखकर 8 से 10 से ग्रामीणों के मदद से उठाकर पैदल ले जाया गया जहां दोपहर मृतक सेल्बेस्टर लकड़ा पिता नकुल साय उम्र 45 वर्ष का लगभग दोपहर 2 बजे उक्त मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।
    ग्रामीणों द्वारा खाट पर शव को पैदल ले जाने का वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया और ग्रामीणों ने सड़क विहीन होना बताया ग्रामीणों ने मांग किया है कि विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचे जिससे जल्द से जल्द सड़क निर्माण किया जाए जिससे एंबुलेंस सहित चार पहिया वाहन आवागमन प्रारंभ हो सके और (मानवता को शर्मसार करने वाला ऐसी घटना दोबारा ना घटे )कोई भी व्यक्ति का शव खाट पे उठाकर घर तक ना ले जाना पड़े।

  • ग्राम पंचायत पटपुरा के सरपंच सोनसाय से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि मृतक व्यक्ति 4-5 माह से बीमार था उसका उपचार चल रहा था बीते दिन मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई और दीन बुधवार को खाट पर उठाकर पैदल घटोंन के लिए उसके परिजनों ग्रामीणों के मदत से ले जाया गया मेरे द्वारा भी घटोंन के सड़क निर्माण की मांग कई बार की गई है लेकिन आज दिनांक तक नहीं हो पाया है जिससे महिलाओं को प्रसव एवं इमरजेंसी के लिए किसी प्रकार कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंचता है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
    सोनसाय
    पटकूरा सरपंच

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply