भ्रष्टाचार करने से फुर्सत मिले तब न विधायक और महापौर जनता सहित निगम कर्मचारियों की सुध लेंगे: श्याम बिहारी जायसवाल
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरषों ने निगम का घेराव करते हुए जमकर विधायक और महापौर के खिलाफ की नारेबाजी
निगम क्षेत्र की 6 सूत्रीय जनसुविधा की मांगो को लेकर बीजेपी ने नगर निगम कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन एवं घेराव
-रवि सिंह –
चिरमिरी,14 जून 2023 (घटती-घटना)। चुनाव जीतने के लिए नेताओं को चुनाव पूर्व काफी गंभीर देखा जाता है जनसरोकार जैसे मामलों में और प्रायः देखा जाता है की चुनाव पूर्व नेता काफी सक्रिय होकर एवम जनता से सीधा संवाद कर लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए आश्वासन देते हैं और उस समय जनता भी नेताओं पर विश्वास कर लेती है और जिसका मलाल उन्हे तब होता है जब वही नेता निर्वाचित होकर अपनी ही दुनिया में खो जाते हैं और उन्हे निर्माण और पैसा बनाने के अन्य उपायों के अलावा जन सरोकार कहीं नजर नहीं आता और वह सभी कुछ भूल जाते हैं।
ऐसा ही मामला है चिरमिरी क्षेत्र का जहां वर्तमान विधायक की बात करें या फिर विपक्ष के कुछ नेताओं की सभी चिरमिरी को चुनाव पूर्व काफी आश्वासन देते देखे गए और सबसे गंभीर जो चिरमिरी में समस्या है गर्मी के दिनों में पानी की समस्या उसको लेकर किसी ने पानी का टैंकर घर घर चुनाव पूर्व भिजवाया तो किसी ने चिरिमिरी के विभिन्न जल स्रोतों जिसे आम लोग अपनी भाषा में तुर्रा भी कहते है के संरक्षण और उसके उचित उपयोग को लेकर आश्वासन दिया और चुनाव पूर्व यह सभी कुछ चिरमिरी क्षेत्र की जनता ने सुना देखा और विश्वास कर एक को अपना जनप्रतिनिधि यह सोचकर निर्वाचित किया की कम से कम वह प्राकृतिक जल स्त्रोतों के भरोसे ही सही घर घर जल की व्यवस्था तो करेंगे और लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। वर्तमान विधायक ही थे जिन्होंने चुनाव पूर्व काफी अधिक बात प्राकृतिक जल स्रोतों को लेकर को थी जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कर क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया था की उनको जल आपूर्ति में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोगों ने भी विश्वास के साथ उनपर भरोसा किया था जो चुनाव जीतने के पांचवे साल बाद भी पूरा होता नजर नहीं आया और आज क्षेत्र में जल आपूर्ति की स्थिति यह है की एसईसीएल की तरफ से आपूर्ति में जैसे ही दिक्कत खड़ी हुई क्षेत्र पेयजल तक के लिए तरस रहा है और लोग पानी के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। जल आपूर्ति को लेकर पानी की किल्लत को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने एक दिवसीय धरना दिया जिसमे नगर निगम कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर धरना दिया और जल आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इसकी मांग की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, रामलखन सिंह, प्रदीप सलूजा, संजय सिंह, अरुणोदय पाण्डेय, कीर्ति वासो, श्रीमती नीलम सलूजा, श्रीमती गौरी हथगेन, राधेश्याम अग्रवाल, श्रीमती रीता आइच, श्रीमती इंदु पनेरियां, श्री मनोज जैन, अभय जायसवाल, श्रीमती मुनमुन जैन, रघुनंदन यादव ने भी विधायक व महापौर को मंच से जमकर कोसा। इस कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, पूर्व महापौर डंबरू बेहरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ धर्मेंद्र पटवा, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, समाउद्दीन सिद्धिकी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, मनोज डे, कपिल राजवाड़े, तेजानारायण सिंह, श्रीमती कमला गढ़देवा, पतिराज सिंह, तहसीलदार यादव, श्रीमती रानी गुप्ता, मुन्नू सिंह, सुशील सिंह, मनीष खटीक, सोनू दुबे, भानु गंगवाल, राजू नायक, रीत जैन सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष उपस्थिति रहे।
न तो किसी पानी वाले बाबा का टैंकर सेवा दे रहा और न ही बड़ी बड़ी घोषणा करने वाले विधायक की योजना
आज चिरमिरी में न तो किसी पानी वाले बाबा का टैंकर सेवा दे रहा है और न ही बड़ी बड़ी घोषणा करने वाले विधायक की ही योजना जो प्राकृतिक जल स्रोतों को लेकर की गई थी जल आपूर्ति के लिए वही कहीं नजर आ रही है नजर आ रहा है तो लोगों का पानी का डिबा नजर आ रहा है जो कतारों में नजर आ रहा है और जिसे जहां से थोड़ा भी पानी मिल पा रहा है वह जुटाने में ही नजर आ रहा है। निर्वाचित विधायक जिनके पास ही नगर निगम की भी कमान है वह भी जल आपूर्ति मामले में पूरी तरह असफल नजर आ रहें हैं और केवल उनका ध्यान निर्माण कार्यों की ही तरफ है जो दिख भी रहा है। कुल मिलाकर ज्यादा से ज्यादा निर्माण कार्य कर ज्यादा से ज्यादा लाभ की मंशा मात्र पांच सालों के कार्यकाल में नजर आई जो इस भीषण गर्मी में जल आपूर्ति की किल्लत से साफ तौर पर समझ में आई।
भ्रष्टाचार करने से फुर्सत मिले तब न विधायक और महापौर को
पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा चिरमिरी मंडल के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व निगम घेराव के दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की भ्रष्टाचार करने से फुर्सत मिले तब न विधायक और महापौर चिरमिरी की जनता सहित निगम कर्मचारियों की सुधि लें पायेंगे।। उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा की सेनेटाइजर, राशन, कोयला, कबाड़, अवैध बार संचालन और तो और विधायक के भाई के द्वारा बिना रोड बनाए ही रोड निर्माण की राशि का गबन कर लिया गया है। पूरा परिवार केवल एक सूत्रीय कार्य केवल अवैध रूप से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में लगा हुआ है। ऐसे विधायक और महापौर क्षेत्र के जनमानस से जुड़े जनहित के मुद्दों के प्रति गैर जिम्मेदार होना कोई अतिश्योक्ति नहीं है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में पेयजल से तरस रहे अमजानो को विधायक बोलते है की नगर पालिका के कर्मचारियों को झाड़ू से पीटो पुलिस कुछ नही करेगी। अरे विधायक जी आप हर जगह घूमते है और कहते है की हमने घर घर पेयजल पहुंचा दिया है, फिर क्षेत्र के लोग शुद्ध पानी के लिए क्यू तरस रहे है। अरे निगम के छोटे कर्मचारियों का इसमें क्या दोष है? दोष है तो आपका है आपने कागजों में काम दिखा दिया जमीनी स्तर पर कोई काम नही हुआ। क्षेत्र में चल रहे नल जल योजना अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
जलापूर्ति में हुआ जमकर भ्रष्टाचार,पानी के समस्या हुई विकराल
भाजपा ने आरोप लगाते हुआ कहा की जलापूर्ति जीआई पाइप का निर्धारित मानक से कम गेज-वजन का होना पाया जा रहा है। साथ ही सतही जमीनी में उसे लगभग 2 फीट नीचे दबाए जाने की अपेक्षा मात्र 6 इंच खोद कर दबाया जा रहा है। इसके साथ ही पाईप लाईन विस्तार का कार्य पूर्णता में काफी विलंब हो रहा है, कांग्रेस की भ्रष्ट प्रदेश व निगम सरकार को आज साढ़े 4 साल बीतने को है लेकिन घर घर पेयजल पहुंचाने की इनकी कोई मंशा नजर नहीं आ रही है। चिरमिरी क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा मटमैला और दूषित पेयजल आपूर्ति विगत डेढ़ माह से निरंतर किया जा रहा है। गंदा पानी मिलने के कारण क्षेत्र के आम जनता को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। आंखिर नगर निगम को पानी शुद्ध करने के लिए जो भी सामग्री करोड़ों की मिल रही है उसका इस्तेमाल कहा हो रहा है, क्या कागजों में ही केवल पेयजल शुद्धि के सामग्रियों का खरीदी हो रहा है। नगर पालिक निगम के विभिन्न विभागों में रीड की हड्डी के रूप में कार्य करने वाले ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान मार्च से जून 2023 का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके कारण मजदूरों के परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। क्या निगम कंगाल हो चुका है जो कर्मचारियों के पेमेंट नही कर पा रही है,यह भी आरोप विपक्ष ने लगाए।
विधायक के भाई के द्वारा निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार पर सम्बंधित विभाग मौन क्यों?
श्री जायसवाल ने आगे कहा की विधायक के भाई डामर प्लांट लगाए है उनको रोजगार देने के लिए सभी तरफ डामरीकरण का टेंडर किया गया। लेकिन उसमे भी भ्रष्टाचार करने से ये नही चूक रहे है, निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर डामरीकरण कार्य बेहद गुणवत्ता विहीन किया गया है,निर्धारित मानकों के अनुरूप न तो डामर का उचित मात्रा प्रयोग किया गया और न ही निर्धारित स्तर पर डामरीकरण का लेवल, साथ ही नियम विरुद्ध रूप से सीसी रोड के ऊपर भी डामरीकरण कार्य किया जाना पाया गया है। इस तरह का भ्रष्टाचार निगम और जनप्रतिनिधि के बीच बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी उचित जांच किया जाना आवश्यक है।
जितनी योजना निगम के माध्यम से चलाई जा रही, उसका लाभ केवल कांग्रेसी पार्षद के वार्डो को मिल रहा
उन्होंने आगे कहा है की नगर निगम चिरमिरी के कांग्रेस महापौर और सभापति बहुमत के साथ विराजमान हैं, जिसके कारण भाजपा के पार्षदों के वार्डो में किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जितनी भी योजना निगम के माध्यम से चलाई जा रही हैं उसका लाभ केवल कांग्रेसी पार्षद के वार्डो को ही मिल रहा है इस प्रकार विकास कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैया कभी भाजपा की 15 साल की सरकार में नही हुआ। मुझे काफी दुःख होता है की इसी मुद्दे पर वार्ड क्रमांक अट्ठारह के पार्षद द्वारा आत्मदाह की चेतावनी भी निगम को दी गई है। लेकिन महापौर का अडि़यल रवैया कायम है, काम नही होने देने का यह कृत्य काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही निगम अंतर्गत आने वाले वृद्धा व विधवा पेंशन के हितग्राहियों को महीनों का इंतजार को करना पड़ रहा है। इसके उपरांत सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति महिलाओं और पुरषों ने निगम का घेराव करते हुए जमकर विधायक और महापौर के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसके बाद निगम कमिश्नर सुश्री लवीना पाण्डेय ने भाजपा के द्वारा की गई मांगो पर जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्होंने कहा की मांगो का 15 दिवस में निराकरण कराया जायेगा। साथ ही भ्रष्टाचार की जो बात संज्ञान में आयी है उनकी जांच की जायेगी।