लखनपुर@दिव्यांगजनों के लिए शिविरका हुआ आयोजन,34 दिव्यांग जनों का हुआ चिन्हांकन

Share

लखनपुर,14 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुनंद कुमार के निर्देशानुसार समाज कल्याण संचालक के मार्गदर्शन में लखनपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में 14 जून दिन बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था । अतिथि जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव व डॉक्टरों के विशेष टीम के द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर शिविर आरंभ किया गया।इस शिविर में विशेष टीम के द्वारा दिव्यांग जनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों के शल्य क्रिया, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया इस शिविर में श्रवण बाधित 03, अस्थि बाधित 22, दृष्टिबाधित 05, मुकबधिर 4 कुल मिलाकर 34 दिव्यांग जनों का चिन्हांकन किया गया है। इस दौरान मेडिकल कालेज से आये डॉक्टरों की विशेष टीम मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज, एसडीओ दिलीप मिंज,पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा, डॉ मुरली मनोहर विनोद भार्गव , उपेंद्र सिंह पैकरा,अनिल गुप्ता, जयपाल साहू, वंश राम , अमरजीत रजवाड़े अन्य विभाग के अन्य विभाग के।अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply