अंबिकापुर@विश्व रक्तदाता दिवस पर डॉक्टरों व नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया 50 यूनिट रक्तदान

Share


अंबिकापुर,14 जून 2023 (घटती-घटना)।14 जून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लड बैंक में विश्व रक्त दाता दिवस मनाया गया। यह अवसर रक्त के उदार योगदान के लिए स्वैच्छिक रक्त दाताओं की सराहना की गई। सुरक्षित रक्त दान के लिए सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस पर लड बैंक अंबिकापुर में सबसे पहले जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में शामिल मेडिकल स्टूडेंट ने रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया। अंबिकापुर लड बैंक व मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मेडिकल प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक रक्तदान किया गया वहीं दूसरी ओर मदर टैरेसा नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग के छात्रों ने रक्तदान किया। दोनों स्थानों पर लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया। पूरे कार्यक्रम के आयोजन में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर्या, सीएचएमओ के मार्गदर्शन में किया गया। दौरान अस्पताल सहायक अधीक्षक डॉ. अर्पण सिंह चौहान, लड बैंक प्रभारी डॉक्टर विकास पांडेय सहित लड बैंक के स्टाफ मौजूद थे।
शपथ ग्रहण व चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्र छात्राओं को विश्व रक्तदाता दिवस पर शपथ ग्रहण भी कराया गया। लोगों की जान बचाने की शपथ लेते हुए चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई। इस प्रतियोगिता में मेडिकल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जज के रूप में डॉक्टर जेके रेलवानी मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply