कोरबा@सुश्री जया किशोरी के भजनों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं व श्रोताओं को झूमने पर किया विवश

Share


कोरबा,13 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के डीडीएम मार्ग स्थित श्री राम दरबार में भगवान राम-लक्ष्मण-जानकी, शिव-पार्वती, मां अष्टभुजी, भगवान गणेश और हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कई दिनों से चल रहे आयोजन के अंतिम दिवस प्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री जया किशोरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम कथा सुनाई। सुश्री जया किशोरी ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों व श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी ने मंदिर निर्माण के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की किसी एक व्यक्ति के द्वारा प्रयास किए जाने से भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। कथा वाचिका जया किशोरी ने श्री राम चरित्र कथा का संक्षिप्त वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोाम भगवान श्रीराम का आचरण हम सभी के लिए वह प्रेरणा है जिसका अनुसरण करने मात्र से हमारे व्यक्तित्व और कृतित्व में बदलाव आ सकता है। राजस्व मंत्री के प्रयासों से राम दरबार की स्थापना पर अपनी बात रखते हुए जया किशोरी ने एक प्रेरक प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार गांव में बारिश के नहीं होने पर जब ग्रामवासी एक संत के पास पहुंचे तो संत ने उस गांव के सुखे कुंए में सभी ग्रामवासियों को एक-एक लोटा दूध कुंए में डालने के लिए कहा। संत के इस आदेश का सभी गांव वालों ने पालन भी किया। इस दौरान गांव के एक कंजूस सेठ ने सोचा कि गांव के सभी लोग कुंए में दूध डाल रहे हैं ऐसे में यदि मैं एक लोटा पानी डाल दूंगा तो क्या बिगड़ेगा और उसने यही किया । कुएं में इस प्रयास के बाद भी गांव में बारिश नहीं हुई तब ग्रामवासी फिर संत के पास पहुंचे संत ने उन्हें कुंए के पास पहुंचकर देखने को कहा। जब सभी गांव वासी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कुएं में तो पानी ही पानी है। इसका मतलब गांव के सभी लोगों ने उस सेठ की तरह सोचा कि यदि मैं एक लोटा पानी डाल दूंगा तो क्या बिगड़ेगा। जया किशोरी के इस प्रसंग का साफ अर्थ था कि यदि सभी की सोच नकारात्मक होगी तो किया गया प्रयास भी असफल ही होगा इसलिए सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास भी सकारात्मक ही होना चाहिए। श्री राम दरबार में प्राण-प्रतिष्ठा और सुश्री जया किशोरी के दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए कोरबा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन और अनेक विशिष्ट गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंचल के गायक कलाकार बसंत वैष्णव और उनकी टीम के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रद्धालुओं ने झूम कर नाचे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply