बैकुण्ठपुर,@राजस्व कार्यालयों में भू-माफियाओं के दखल को खत्म करने पुलिस अधीक्षक कोरिया को लिखा गया पत्र

Share


बैकुंठपुर के नगरवासी संजय गुप्ता ने लिखा पत्र, भू-माफियाओं की करतूतों का पत्र में किया जिक्र

बैकुण्ठपुर,13 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में भू-माफिया किस तरह आम लोगों की जमीनों के दस्तावेज में हेर फेर कर उन्हे परेशान कर रहें हैं और लोगों को किस तरह की कठिनाई हो रही है इसको लेकर बैकुंठपुर नगरवासी संजय गुप्ता ने पुलिस अधिक्षक कोरिया को पत्र लिखा है और उचित कार्यवाही की मांग की है।
पत्र में संजय गुप्ता ने बताया है की किस तरह भू-माफियाओं के चंगुल में हैं जिले का राजस्व कार्यालय जहां दिनभर भू-माफियाओं का ही जमावड़ा बना रहता है और वह आम लोगों की जमीनों की जानकारी निकालते हैं और फिर उन्हें बेवजह परेशान कर आर्थिक लाभ कमाते हैं। संजय गुप्ता ने पत्र में यह भी लिखा है की भू-माफिया कतिपय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर आम लोगों की जमीनों और नक्शे में हेर फेर करते हैं और मूल दस्तावेजों को नक्शों को ही गायब कर देते हैं और फिर जमीन मालिक को परेशान करते हैं। उनके द्वारा यह भी बताया गया है की आम लोगों की जमीनों का दस्तावेज कार्यालयों से प्राप्त कर भू-माफिया आम लोगों की जमीनों पर आपत्तियां लगाते हैं और फिर उन्ही लोगों से मोल भाव करते हैं जिनकी की जमीन होती है। भू-माफिया शासन की महत्वपूर्ण योजना नियमितिकरण में भी सेंध लगा रहें हैं जिसमे कोरिया जिला अग्रणी चल रहा था जिसमे भी भू-माफियाओं की नजर लग गई है और वह बेवजह की आपत्तियां लगाकर अब नियमितिकरण प्रक्रिया में बाधक बन रहें हैं। भू-माफिया सुबह से शाम तक कार्यालयों में कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों के संपर्क में बने रहते हैं और उन्ही से जानकारी लेकर वह इस तरह का कार्य करते हैं यह भी संजय गुप्ता ने पत्र में लिखा है। संजय गुप्ता ने पत्र में लिखा है की भू माफियाओं पर कार्यवाही की जरूरत है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply