अम्बिकापुर,@छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के हर तबके को पहुंचाया है फायदा: कुमारी शैलजा

Share

अम्बिकापुर,13 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुज़ा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर जीत दोहराने के लक्ष्य के साथ कांग्रेस ने चनाव का बिगुल फंक दिया। संभागीय सम्मेलन में जुटे दिग्गजो ने आपसी मतभेद भूलकर कांग्रेस के झंडे के नीचे काम करने का संकल्प लिया।
एआईसीसी महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा हमारी सबसे बड़ी मजबूती तिरंगा झंडा और हाथ का छाप है। राहुल गांधी चाहते तो रैली कर सकते थे लेकिन उन्होंने चार हजार से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा बारिश , धूप,बर्फबारी की परवाह किये बिना की। पिछली बार टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में शानदार घोषणा पत्र बनाया गया था। उसमें से अधिकांश वायदे पूरे हो गए हैं।इस बार हमें लोगो के लिए और कुछ सोंचना होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के हर तबके को फायदा पहुचाया है। मोदी ने केवल नौकरी का जुमला दिया है छत्तीसगढ़ में जय वीरू की सरकार ने न सिर्फ रोजगार दिया बल्कि नौकरी से वंचित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया है। मिलेट मोशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम दुनियाभर में हुआ है।भाजपाई कभी धर्म कभी जाति के नाम पर आपको लड़ाने का प्रयास करेंगे कवर्धा में इन्होंने ऐसा करने का कोशिश किया भी लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता समझदार और सरकार सजग है हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इतिहास में वही दर्ज होते है जो झुकते नहीं।भाजपा ने कुछ राज्यो में राजा महाराजा को अपने पाले में मिला लिया लेकिन महाराज सरगुज़ा को नहीं झुका पाए।व्यक्ति की पहचान उनके कार्यो से बनती है सत्ता आती जाती है। हमारे पूर्वजों ने तिरंगे के सम्मान के लिए अंग्रेजो से संघर्ष किया। भाजपा के लोगों का काम है धर्म,जाति,सम्प्रदाय के नाम पर लोगो को लड़ाकर साा हासिल करना है। छत्तीसगढ़ में में हमने उनसे राम और गाय छीन लिया है। हमने सबके लिए योजना बनाई है।आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जो कह सके मेरे घर मे कोई न कोई लाभान्वित नहीं हुआ है। सारी बड़ी योजनाएं सरगुज़ा सम्भाग के मंत्री संचालित कर रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग में जितना काम टीएस सिंहदेव के कार्यकाल में हुआ है उतना पिछले 15 साल में नहीं हुआ है। पहले बस्तर सरगुज़ा के लोग इलाज कराने दूसरे राज्य जाते थे आज पड़ोसी राज्यो से लोग सरगुज़ा बस्तर में इलाज कराने आते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा राहुल जी ने मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कही है। हमे अपने लोगो के बीच मोहब्बत की दुकान खोलनी है।उन्होंने रहीम के दोहे के माध्यम से प्रेम का धागा नहीं तोडऩे की नसीहत दी।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस बाबा के बीच मैं सैन्डविच बन गया हूं।पिछली बार भी सरगुज़ा के दम पर सरकार बनी थी इस बार भी हम यही से सरकार बनाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मिशन 75 का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ताओ को आज से ही जुटने का आह्वान किया।उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचने की बात कही। सरकार घोषणापत्र की ज्यादातर वादे पूरे कर चुकी है। पार्टी हमारी मां है, मां कोई नही रुठ सकता। सरकार से लोगो को अपेक्षा होती है ।सभी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकती।कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह,खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने भी सम्बोधित किया।राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बूथ मैनेजमेंट,आईटी सेल हेड जयवर्धन बिस्सा ने सोशलमीडिया की भूमिका और सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला। संचालन जिला कांग्रेस सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता और आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव सप्तगिरि उल्का, विकास उपाध्याय ,विधायक विनय भगत यूडी मिंज, डॉक्टर विनय जयसवाल, अंबिका सिंह देव गुलाब कमरों, चिंतामणि महाराज, डॉ प्रीतम राम ,महापौर डॉ अजय तिर्की ,औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ,20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,डॉ जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, फुलकरिया भगत ,आरती सिंह, नजीर अजहर, राजेंद्र तिवारी, मनोज यादव, भगवती राजवाड़े सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply