रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडर खुलेआम बेच रहे खाद्य पदार्थ

Share

रेलवे अफसरों से कई बार हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं
यात्रियों से बदसलूकी आम बात
रायपुर, 13 जून 2023(ए)।
रेलवे स्टेशन रायपुर में आम रेल यात्रियों के खानपान सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन के द्वारा ठेका प्रथा से खानपान स्टाल के माध्यम से यात्रियों के लिए खानपान सुविधा अधिकृत रूप से उपलब्ध करवाई गई है। मगर पिछले काफी लंबे समय से यहां अवैध वेंडर घूम-घूमकर खाद्य पदार्थ विक्रय कर रहे हैं। इसकी कई बार लिखित तक में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, बावजूद इसके अवैध वेंडर बेखौफ होकर खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं।
रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर के अध्यक्ष ऋषि उईके ने बताया कि यह अवैध कारोबार करने वाले लोग अन्य प्रदेशों से यहा आकर रेलवे स्टेशन रायपुर में अवैध कारोबार बिना किसी भय के कर रहे हैं। इनकी जांच किया जाना अतिआवश्यक है क्योंकि इनमें कूछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी हो सकते हैं जो कभी भी रेलवे स्टेशन रायपुर में कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं इनका कोई भी रिकॉर्ड रेलवे प्रशासन और ना ही सुरक्षा कर्मचारी के पास नहीं है।
कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की संभावना है
रेलवे आये दिन रेलवे स्टेशन एवं आम रेल यात्रियों के सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के खोखले वादे करता है परन्तु इन वादों को यह अवैध कारोबार करने वाले लोग पलीता लगाने का काम कर रहे हैं और रेलवे के तमाम आला अधिकारी एंव रेलवे स्टेशन रायपुर में पदस्थ जवाबदार अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मचारी कुंभकरणी नींद में सोते हुए चुप्पी साधे हुए हैं।
आपको ज्ञात हो कि रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों बार पत्र के माध्यम से रेलवे एवं सुरक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए रेलवे स्टेशन रायपुर से अवैध कारोबार पर जांच कर रोक लगाने की मांग की है।
परन्तु अनेकों शिकायतों के बावजूद भी किसी भी अधिकारी एंव सुरक्षा अधिकारी के द्वारा इन अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि अवैध कारोबार करने वालों की जवाबदार अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मचारियों से कितनी तगडी सांठगांठ है। महोदय आपको ज्ञात हो कि रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा पांच माह पूर्व रेलवे के तमाम आला अधिकारियों सहित सुरक्षा कर्मचारियों को शिकायत आवेदन देकर अवैध कारोबार करने वालों की जांच कर रोक लगाने की मांग की थी परन्तु दोनों विभागों की तरफ से केवल खानापूर्ति करते हुए किसी प्रकार की कार्यवाही आज तक नहीं की गई और अवैध कारोबार पहले से कही ज्यादा अच्छे तरीके से चल रहा है।
यदि समय रहते हुए रेलवे और सुरक्षा विभाग के द्वारा इन अवैध कारोबार करने वाले अनाधिकृत वेंडरो पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है तो रेलवे स्टेशन रायपुर में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह अवैध रूप से खानपान सामाग्री एवं चाय बेचने वाले महिला प्रतिक्षालय में भी बिना किसी भय के अंदर घुस कर सामान बेचते हैं अवैध रूप से किसी पुरुष का अंदर घुसने के कारण महिला यात्री अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित रहती है।
रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ आपके माध्यम से पुनः रेलवे के तमाम आला अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मचारियों से करबद्ध प्रार्थना करता है कि रेलवे स्टेशन रायपुर में अवैध कारोबार करने वाले अनाधिकृत वेंडरो की जांच कर अवैध कारोबार पर शीघ्र रोक लगाई जावे। क्योंकि रेलवे स्टेशन रायपुर में अधिकृत रुप से कार्य करने वाले वेंडरो की छवि धुमिल हो सकती है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply