सूरजपुर/अंबिकापुर@एचडीएफसी बैंक सूरजपुर के नवीन ब्रांच का उद्घाटन दो बार क्यों करना पड़ा?

Share

एक व्यक्ति की ऐसी पकड़ की एक ही बैंक शाखा का दो बार एक ही दिन में उद्घाटन करवा दिया
दो अलग-अलग मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन
एक ही बैंक के दो बार उद्घाटन का सराहना किया जाए या फिर आलोचना?
फरार आरोपी ने चंचाई की प्रकाष्ठा की पार:सूत्र

विशेष संवाददाता –
सूरजपुर/अंबिकापुर,12 जून 2023 (घटती-घटना)।
कभी-कभी अजीबोगरीब देखने या सुनने को मिलता है, जिस पर सीधी आंखों से भी देख कर भरोसा नहीं होता पर भरोसा करना पड़ता है कुछ ऐसा ही मामला है सूरजपुर जिले के मुख्यालय में एचडीएफसी बैंक के नए शाखा उद्घाटन पर दिखा जहां पर शाखा का उद्घाटन दो बार अलग-अलग मुख्य अतिथियों से कराया गया, सवाल तो तब खड़े हो गए जब एचडीएफसी बैंक ने कलेक्टर सूरजपुर के हाथों उद्घाटन के लिए आमंत्रण कार्ड प्रसारित कराया और उनसे उद्घाटन भी कराया जो नियम से सही भी था, पर सूत्रों की माने तो हद तब हो गई जब एक फरार आरोपी ने अपने चमचाई की पूरी प्रकाष्ठा ही पार कर दी, जिस बैंक का उद्घाटन हो गया था उस बैंक द्वारा उद्घाटन के लिए एक प्रतिष्ठित व्यवसायी को बुलाकर दोबारा उद्घाटन किए गया, बैंक का फीता काटा गया, जैसे ही यह फोटो वायरल हुई बैंक सहित फरार आरोपी के कृत्य की आलोचना होने लगी। समझ के परे वाली बात तो यह है कि जिस आरोपी को फरार बताया जा रहा है वहीं आरोपी दिनदहाड़े कार्यक्रमों में शिरकत कर रहा है पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है, इससे यह बात साफ हो जाती है कि आरोपी का दबदबा कितना है और किसके छत्रछाया में वह अब तक गिरफ्तारी से बाहर? जिस प्रतिष्ठित व्यवसाई से फीता कटवाया गया फरार आरोपी उनकी खिदमत में किस हद तक जाता है यह किसी से छुपा नहीं है, आज उन्हीं की खिदमत की वजह से उसकी पहचान है, यदि वह व्यवसाई उनके सर पर से हाथ उठा ले तो इनकी स्थिति क्या हो सकती है यह बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में सवाल यह पैदा होता है की बैंक प्रबंधन को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि अपने ही बैंक शाखा का दो बार फीता कटवा कर उद्घाटन करवाना पड़ा? बैंक भी इस वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रहा है। बैंक प्रबंधन को किसने गुमराह करके ऐसा कराया यह भी सोचनीय विषय है। फिलहाल बैंक उद्घाटन को लेकर शहर वालों के राय के अनुसार कलेक्टर सूरजपुर से उद्घाटन कराना समझ में आता है और होना भी चाहिए था, पर दोबारा व्यवसायी को बुलाकर उद्घाटन करना यह सिर्फ दिखावा माना जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई काफी प्रतिष्ठित है उनका सूरजपुर जिले में एक बड़ा नाम है और वह राजनीति से भी सरोकार रखते हैं, शहर के काफी अमीर व्यक्ति में इनकी गिनती आती है, यही वजह है कि इनके आसपास काफी लोग घूमते नजर आ जाते हैं, घूमने की वजह क्या है यह पूरा शहर जानता है उनकी लोकप्रियता बता कर उनसे कुछ कमाई करने वाले इस बार उन्हीं की आलोचना करा बैठे। इस बात पर कोई शक नहीं है कि व्यवसाय शहर का प्रतिष्ठित व्यक्ति है पर इस प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम को खराब करने का ठेका भी कुछ लोग उठा लिए हैं और किस कदर इनके नामों का दुरुपयोग करने के लिए गलत सलाह देकर उन्हें आलोचनाओं के दलदल में डाल रहे हैं जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठने लगे हैं। समय रहते ही प्रतिष्ठित व्यवस्था एक को यह बात समझ लेनी चाहिए और ऐसे लोगों से किनारा कर लेना चाहिए, क्योंकि यह उनकी लुटिया डूबा सकते हैं, क्योंकि यह सिर्फ अपना फायदा देखते हैं अपने फायदा के चक्कर में यह आपको गलत रास्ते पर ले जाकर आपकी सफेद कॉलर को भी काली कर देंगे। ऐसे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जुड़ते हैं और अपना स्वार्थ सिद्धि ही करते हैं, स्वार्थ सिद्धि में इन्हें महारत हासिल है, आप इन्हें समझ भी नहीं पाएंगे और यह आप को नुकसान पहुंचा देंगे, जब तक आपकी आंखें खुलेगी तब तक आपसे सब कुछ हो चुका होगा। व्यवसायी के नाम से कई बार बचे हैं और आगे भी व्यवसायी के नाम पर गलत काम करते नजर आ रहे हैं, यदि किसी ने आपका मदद किया है तो आप को सही रास्ते पर चलना चाहिए ना कि बार-बार गलत रास्ते पर चलकर आप अपने मदद करने वालों को भी नुकसान पहुंचा दें जो आज देखने को भी मिल भी गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply