Breaking News

बैकुण्ठपुर@युवा संगम नागालैंड में बिहारी लाल साहू करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

Share

युवा संगम यात्रा नागालैंड के लिए कोरिया जिले के बिहारी लाल साहू का चयन

संवाददाता –
बैकुण्ठपुर 12 जून 2023 (घटती-घटना)।
कोरिया जिला मुख्यालय के अंतर्गत पटना क्षेत्र के ग्राम टेमरी लक्ष्मण साहू के पुत्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू का चयन भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत युवा संगम यात्रा नागालैंड के लिए किया गया है। वरिष्ठ स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू का चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर से किया गया है। बिहारी लाल साहू वर्तमान में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर में अध्यनरत हैं। “युवा संगम 2023” एक एक्?सपोजर विजिट प्रोग्राम है, जिसमें मुख्?य रूप से उच्?च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। युवा संगम 2023 का उद्देश्य जीवन के कई पहलुओं, विकास स्थलों, हाल की उपलब्धियों और राज्य में युवा जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान करना है। यात्रा के दौरान, युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों-पर्यटन, परंपरा, प्रगति और परस्पर संपर्क, प्रोद्योगिक के तहत होने वाले बहुआयामी विषयों का अनुभव प्राप्त होगा। युवा संगम यात्रा में छत्तीसगढ़ की टीम 13 जून से 22 जून तक नागालैंड की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा का पूरा खर्च पूर्णत: भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। युवा संगम यात्रा नागालैंड के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.सी. गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. एम.सी. हिमधर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार शुक्ला, डॉ. प्रीति गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं तथा ग्राम टेमरी के सरपंच रामभरोस सिंह, उप सरपंच अखिलेश द्विवेदी सहित ग्रामवासियों ने बधाई दी हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply