अंबिकापुर,@सड़क दुघर्टना में दो की मौत

Share

अंबिकापुर,11 जून 2023 (घटती-घटना)।दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम चंदरपुर पंडोपारा निवासी मोहर साय पिता राम अधीन 30 वर्ष के चचेरे भाई शिव राम ने बताया कि 9 जून की रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर सूचना दिया गया की मोहर साय का ग्राम डुमरिया बैरियर के पास मेन रोड में एक्सीडेंट हो गया है जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर परिजन सूरजपुर अस्पताल पहुंचे, जहां मोहर साय का उपचार किया जा रहा था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां भर्ती कर उपचार के दौरान आज 11 जून को मोहर साय की मौत हो गई।
दूसरे मामले में जसपुर जिले के बगीचा कोहापानी निवासी चंदन पिता लोदंको 22 वर्ष के पिता लोदंको ने बताया कि 10 जून की रात ग्राम बांसाधार का सूर्या घर आकर बताया कि बेंदो झरिया पुलिया के पास मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर जाने से चंदन घायल हो गया है। सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां चंदन गिरकर घायल पड़ा हुआ था, जिसे परिजन तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर उपचार के बाद रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज 11 जून को चंदन की मौत हो गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply