कोरबा@भाजपा युवा मोर्चा ने सीजीपीएससी-21 के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जताया विरोध

Share


कोरबा,11 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले के भाजपा कार्यलय में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश बेहरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी की प्रदेश में पिछले दिनों छाीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 21 का परिणाम जो जारी किया गया वह अत्यंत आश्चर्यजनक एवं चिंताजनक रहा जिसके चलते काफी विवाद भी हुआ क्योंकि इस बार आए परिणाम में 01 से 20 तक अव्वल आने वाले उाीर्ण छात्र वो हैं जो किसी न किसी बड़े ओहदे में बैठे नेता या प्रमुख अधिकारियों के बच्चे या रिश्तेदार है जो संदेह की स्थिति उत्पन्न करता है द्य उन्होने बताया के जिस छात्र का नाम प्रथम स्थान में है वह स्वयं आयोग के अध्यक्ष का पुत्र है, बिना उपनाम के शामिल किया गया है । वहीं इन 20 अव्वल बच्चों में से एक भी ऐसा अभ्यर्थी नही है जो सामान्य घर से आते हो , जिससे यह परिणाम आश्चर्यजनक हो जाता है जिसके लिए भाजपा युवा मोर्चा इस परिणाम का विरोध करते हुए प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करता है । उन्होने इस दौरान यह भी जानकारी दी की छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्था का कार्य प्रदेश में क्लास -2/3 के महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती एवं नियुक्ति करता है परंतु वर्ष- 2022 में आयोग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के भृत्य (लेवल -01) के 80 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा करवाई जा रही है जो प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं के साथ खेल खेला जा रहा है जिसका भारतीय युवा मोर्चा विरोध करता है साथ ही छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-21 परिणाम को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग करता है साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग के साथ आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को भी तत्काल निलंबित किए जाने की मांग करता है । यदी भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो युवा मोर्चा सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ने एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य्य होगा । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह, महामंत्री श्री संतोष देवांगन साथ ही समस्त भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply