कोरबा@कटघोरा वन विभाग ने साल के लकड़ी से लदे ट्रक को किया जत

Share


कोरबा,12 जून 2023 (घटती-घटना)।कटघोरा वन मंडल के जंगलों से बड़े पैमाने पर कोयला, लकड़ी व रेत की तस्करी हो रही है और वन विभाग का अमला गहरी नींद में सो रहा है। कुछ मामलों में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है जिसपर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई भी की है इसके बावजूद भी व्यवस्था में कोई सुधार नही हो रहा और जंगल में तस्करी का खेल जारी है। शनिवार को एक बार फिर ट्रक के जरिए कीमती लकड़ी साल के तस्करी की कोशिश की गई जिसे कर्मचारियों की सक्रियता से विफल कर दिया गया । वन विभाग ने साल के लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़कर पीओआर काटने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल लकड़ी के अवैध परिवहन का मामला बनाया गया है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक जांच पड़ताल में और भी तथ्य उजागर होने की संभावना है जिसके तहत राजसात भी किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल के जटगा रेंज अंतर्गत सुर्तरा बीट के जंगल में सिंघिया के निकट वन विभाग के कर्मचारियों को एक अशोक लेलैंड का ट्रक दिखाई दिया जिसमें साल का कीमती लकड़ी लदा हुआ था। जब वन कर्मियों ने इसके ड्राइवर से पूछ- ताछ की और ट्रक में लदे लकड़ी तथा इसके परिवहन के संबंध में कागजात दिखाने को कहा तो ड्राइवर ने पेश नही कर सका । लेकिन पूछताछ में उस ने यह बताया कि लकड़ी किसी राजेश साहू नामक व्यक्ति की है जो इसी क्षेत्र के एक गांव में निवास करते है लकड़ी उनकी निजी है जिसे परिवहन कर सरगुजा ले जाना है। वन विभाग के कर्मियों ने मामला संदिग्ध मानते हुए तत्काल ट्रक को पकड़कर जटगा रेंज कार्यालय ले आया और ट्रक चालक के खिलाफ लकड़ी का अवैध परिवहन का मामला दर्ज कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुूए बताया कि ट्रक को जत कर आगे जांच जारी है जांच के दौरान ठोस तथ्य मिलने पर वाहन को राजसात किया जाएगा एवं लकड़ी मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ प्रेमलता यादव एवं उड़नदस्ता बिलासपुर की टीम ने शनिवार को स्थल का किया निरीक्षण और क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलकर आवश्यक जानकारी ली। उनसे कहा गया कि किसी भी हालत में तस्करो का साथ न दे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल वन अफसरों को सूचित करें।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply