पटना बजार में भाजयुमो ने किया नुक्कड़ सभा
बैकुण्ठपुर, 11 जून 2023 (घटती-घटना)। भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह व मण्डल अध्यक्ष प्रविंद सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो पटना मण्डल द्वारा प्रदेश में हुए पीएससी घोटाला, शराब घोटाला व प्रधानमंत्री आवास योजना में बाधा उत्पन्न करने तथा भष्ट्राचार के विरोध में पटना के बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, मण्डल अध्यक्ष कपिल जायसवाल भाजयुमो उपाध्यक्ष सचिदानंद द्विवेदी महामंत्री कुनाल जायसवाल उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में भूपेश सरकार के संरक्षण में लगातार भष्ट्राचार, अपराध में बढ़ोतरी, घोटाला व विकास कार्य ठप हो गई है, हितेश सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व सभी ने देखा कि पीएससी भर्ती में कैसे बड़े बड़े नेताओं अधिकारियों कारोबारियों के संबंधित लोगों का नाम उजागर हुआ. शराब बंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार में दो हजार करोड़ के बड़े शराब घोटाले का पर्दाफाश हुआ, तथा पिछले साढ़े चार सालों से कांग्रेस सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्रदेश में ग्रहण लग गया है भूपेश सरकार ने गरीबों के शिर से छत छिनकर उन्हें योजनाओं से वंचित रखने का काम किया है, जिलाध्यक्ष हितेश ने कहा कि जबसे कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है शांत प्रदेश आंतकगढ़ बन गया है रोज चोरी डकैती हत्या की खबर आती है भूपेश सरकार ने भष्ट्राचार का आयाम स्थापित कर दिया है छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के नेतृत्व में एतिहासिक घोटाला हुआ है चार महीने के बाद इनके कर्मों का हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता करेगी और युवाओं के सहयोग से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। कार्यक्रम के दौरान सोशल मडिया प्रभारी चंदन राजवाड़े, राजू सिंह श्याम, भाजयुमो जिला कार्यस्मित सदस्य शरद सिंह निलेश तिवारी उपाध्यक्ष, संतोष सिंह महामंत्री, जय कुमार रजवाड़े मंत्री, रवि प्रजापति प्रचार प्रसार प्रमुख, सचिन सिंह आईटी सेल, संदीप रजवाड़े सदस्य, राजेश सोनवानी, मुकेश सिंह, दीपक सिंह, विनोद देवागन आईटी सेल भाजपा, संतोष पैकरा, संत देवागान, राजू सिंह, नरेंद्र कुमार रजवाड़े, राम लखन यादव महामंत्री भाजपा मण्डल, सचिदा नंद द्रिवेदी, गणेश यादव सोसल मीडिया भाजपा।