तमिलनाडु@फौजी की पत्नी को अर्धनग्न करके पीटा

Share


जवान ने डीजीपी से लगाई मदद की गुहार
तमिलनाडु ,11 जून 2023 (ए)।
तमिलनाडु के रहने वाले सेना के एक जवान ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को अर्धनग्न करके बेरहमी से मारा पीटा गया है। आरोप लगाने वाले जवान प्रभाकरन कश्मीर में तैनात हैं। सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी कर्नल एन त्यागराजन ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सेना में हवलदार प्रभाकरन पुलिस से अपील करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने सेना के जवान की पत्नी की पिटाई से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि दुकान पर लीज पर लिए जाने के लिए मारपीट की घटना हुई है लेकिन इसे काफी बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है। ्रद्यह्यश अफ्रीका में 9 महीने की हिरासत के बाद भारतीय दल स्वदेश लौटा तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के पदवेदु गांव के प्रभाकरन रहने वाले हैं। वह सेना में हवलदार पद पर वर्तमान में कश्मीर में तैनात हैं। सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन.त्यागराजन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हवलदार प्रभाकरन नजर आ रहे हैं। प्रभाकरन वीडियो के कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘मेरी पत्नी एक जगह लीज पर दुकान चलाती है। उसे 120 लोगों ने पीटा और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। मैंने एसपी को याचिका भेजी है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीजीपी साहब कृपया मदद करें। उन्होंने मेरे परिवार पर चाकुओं से हमला किया और धमकी दी। मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बेरहमी से पीटा गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply