अंबिकापुर,11 जून 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकत की। कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन खाद्य मंत्री को सौंपा। बता दें कि सहकारी समिति के कर्मचारी 3 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर है।
ज्ञापन में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश के 2050 प्राथमिक / वृहााकार / आदिमजाति / कृषक सेवा सहकारी समितियों ने लगभग 13000 कर्मचारी विगत 1 जून से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिष्ठिकालीन हड़ताल पर है। समितियों में विगत कई वर्षों से कार्यरत हैं जो कि शासन प्रशासन के समस्त जन कल्याणकारी योजना जैसे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, खाद बीज व नगद ऋण वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ए.टी.एम. एवं उज्वला गैस योजना गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण एवं राजीव गाधी किसान न्याय योजना का संचालन निष्ठा पूर्वक करते हैं। इन्हीं समस्त कार्यों के कारण छ शासन को राष्ट्रीयस्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी जिन कर्मचारियों के कारण पुरस्कार प्राप्त हुआ है उनका ध्यान शासन प्रशासन द्वारा नहीं रखा जा रहा है। समिति कर्मचारी अल्पवेतन में शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। आज के महंगाई के इस दौर में बहुत सी परेशानियों का सामना करते हुए समिति कर्मचारियों को अभावग्रस्त व तंगहाल जिन्दगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों की मांग करते हुए कहा कि विभागीय भर्ती में समिति स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्र में शिथिलता देते हुए 100 प्रतिशत भर्ती दिया जाए। गौरतलब है कि कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से किसानों को खाद बीच एवं नगद ऋण लेने में दिक्कत हो रही है। जैसे कारण किसान परेशान हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …