कोरबा,10 जून 2023 (घटती-घटना)। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित इलाहाबाद बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया पर चोर कामयाब नहीं हो पाए। चोरों को जब अपने मंसूबों पर कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने ऊपर में संचालित एक कपड़ा गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया । जहां चोरों ने लैपटॉप, कपड़ा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली । सुबह होने पर चोरी की सूचना सीएसईबी पुलिस चौकी को दी गई जिसपर सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
