Breaking News

कोरबा,@एनटीपीसी कोरबा द्वारा विगत 40वर्षों से भूविस्थापितों को किया जा रहा गुमराह

Share


जमीन अधिग्रहण कर प्लांट का विस्तार कर दिया गया पर भू विस्थापितों को 40 वर्षों बाद भी नौकरी नहीं दी गई

  • राजा मुखर्जी-
    कोरबा,10 जून 2023 (घटती-घटना)।एनटीपीसी द्वारा सन् 1978-79 में अधिग्रहण के पश्चात 4 सितंबर 1979 में आम सूचना, नौकरी लेने संबधित जारी किया गया। उस समय कोई पॉलिसी नही थी सिर्फ नौकरी का ही जिक्र था द्य परन्तु नौकरी मांगने पर भू विस्थापितों के लिए एनटीपीसी द्वारा दिनांक 19.06.1980 में पॉलिसी बनाई गई जिसमें नौकरी, दुकान व छोटा ठेका कार्य का जिक्र था । परंतु नौकरी को छोड़कर बाकी अन्य को भू विस्थापितों को लेने के लिए विवश किया जाता रहा है । एनटीपीसी कोरबा प्लांट की शुरुआत में लगभग 2500 से अधिक कर्मचारी थे और समय अब कर्मचारी घटने के बावजूद नौकरी की मांग किये जाने पर, रिक्तियां नही कह कर भू विस्थापितों के साथ साथ शासन और प्रशासन को भी गुमराह किया जाता है। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा के एनटीपीसी सीपत बिलासपुर के 33 भू विस्थापितों को एनटीपीसी कोरबा में ट्रेनिंग के नाम पर सन् 2015 से अब तक नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत है और 8 साल के बाद भी इनके बारे जानकारी मांगने पर जानकारी कोई जानकारी नही है कहकर एनटीपीसी कोरबा के भू विस्थापितों को गुमराह किया जा रहा है इसलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे भू विस्थापितों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा के नाम से आम सूचना वादा अनुसार नौकरी तथा बचे हुए जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 11 अप्रैल 2023 को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से पत्र भी दिया गया था जिसमें मांग पूरी नहीं होने पर दिनांक 22 अप्रैल 2023 को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तानसेन चौक कोरबा में बैठने की भी जानकारी दी गई थी, जिसकी सूचनार्थ प्रति 11 अप्रैल 2023 को महामहिम मान. राज्यपाल छ.ग,श्रीमान कलेक्टर कोरबा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा व कटघोरा को दी गई थी पर दुर्भाग्यवश भू विस्थापितों की मांग पर किसी भी प्रकार की पहल नही किए जाने पर दिनांक 22 अप्रैल 2023 से तानसेन चौक कोरबा 06 भू विस्थापित राजन पटेल, विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केवट, गणेश कुमार केवट, राकेश कुमार केवट व घसिया राम केवट, अपने परिवार के सदस्यों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तानसेन चौक कोरबा में भीषण गर्मी में बैठे हुए है।उन्होंने कहा के जनशिकायत के तहत हमारी मांग को लेकर महामहिम मान. राज्यपाल छ.ग द्वारा दिनांक 18.04.2023 को श्रीमान कलेक्टर कोरबा से मांग को लेकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए भू विस्थापितों को उनकी जानकारी देने को कहा गया है । अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए भू विस्थापितों को 50 दिन हो रहे है, अभी तक जांच की जानकारी नही दी गई है।जिला प्रशासन से मांग है कि एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन से अधिग्रहित ग्राम चारपारा के लगभग सम्पूर्ण जमीन, और मुआवजा पत्रक व वितरण पत्रक तथा आम सूचना व अन्य सूचना की जांच करवा कर आवेदकों को,नौकरी व बचे जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति जल्द से जल्द से दिलाई जाए अन्यथा जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती है, तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगें।

Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply