- ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों सुगम सड़क का लाभ दिलाने की योजना का मामला
- सड़क स्थल पर बनी ही नहीं और अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा सड़क की राशि का कर लिया गया बंदरबाट
- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां,10 जून 2023 (घटती-घटना)। लोक निर्माण विभाग के द्वारा सुगम सड़क योजना में भ्रष्टाचार का एक और नया अध्याय जुड़ रहा है इस तरह के कई भ्रष्टाचार का होना लोक निर्माण विभाग के लिए कोई नई बात नहीं इस विभाग में नित नए नए का कारनामे भ्रष्टाचार के देखने को मिलते हैं ।
युवा कांग्रेस नेता मनेंद्रगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मंगोरा में सड़क निर्माण कार्य किए बिना ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इंजीनियर के साथ मिलीभगत कर सड़क के निर्माण कार्य की राशि का गबन कर लिया गया है।
मनोज शर्मा ने शिकायत पत्र में लिखा कि सुगम सड़क योजना अन्तर्गत खड़गवां विकास खंड के ग्राम मंगोरा पंचायत में सड़क निर्माण कार्य का ठेकेदार ज्योति केसरवानी को ग्राम के निवासी बबलू के घर से प्राइमरी स्कूल मंगोरा तक 18.82 लाख रुपए की लागत से अप्रोच रोड बनाने का टेंडर मिला था जिसका टेंडर आईडी ष्टत्र0क्र18 900 है इसके साथ ही एक और सड़क निर्माण कार्य का ठेका ठेकेदार नमन फ्लाई ऐश ब्रिक इंडस्ट्रीज को प्राइमरी स्कूल मगोरा विकास खंड खंडगवा में 17.61 लाख की लागत से अप्रोच रोड बनाने का टेंडर मिला था जिसका टेंडर आईडी ष्टत्रद्गक्र19048 है।
उपरोक्त दोनों सड़क निर्माण कार्य ठेकेदारों को सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत संपूर्ण राशि का भुगतान किया जा चुका है परंतु वास्तव में ग्राम पंचायत मंगोरा में एक ही सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। और दूसरे सड़क की राशि बिना सड़क निर्माण कार्य कराएं ही राशि का आहरण कर लिया गया है।
युवा कांग्रेस नेता विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने मांग किया है कि बिना सड़क निर्माण कार्य किए राशि आहरण करने वाले ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के संलिप्त अधिकारियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराते हुए उस ठेकेदार एवं उसकी कंपनी को लैक लिस्ट किया जाए। और इस सड़क निर्माण कार्य में संलिप्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए । जिससे इस तरीके के किए जा रहे और हो रहे भ्रष्टाचार में शामिल विभाग के इंजीनियर, एसडीओ सहित सभी अधिकारियों पर भी विभागीय स्तर की कार्यवाही की जाए ।
कांग्रेस के युवा नेता मनोज शर्मा का कहना है कि इस तरह के कृत्य से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जबकि सामने महज कुछ ही माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
कांग्रेस युवा नेता मनोज शर्मा ने मांग की है 7 दिनों के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है तो उसी सड़क निर्माण स्थल पर मंगोरा ग्राम वासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।