मनेंद्रगढ़,10 जून 2023 (घटती-घटना)। महाराजपुर टोल प्लाजा बनने के बाद से ही आए दिन सुर्खियों में बना रहता है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों से दुर्व्यवहार की चर्चा होती है तो कभी आसपास की सड़कों को मनमानी ढंग से क्षतिग्रस्त करने गड्ढा खोदकर खंभा लगा देने की चर्चा होती है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कलेक्टर मनेंद्रगढ़ को पत्र लिखकर शिकायत किया कि महाराजपुर टोल प्लाजा के प्रबंधन द्वारा जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत धुंध नाला की पुलिया और रास्ते को मनमानी कर बंद कर दिया गया है पुलिया पर मिट्टी का ढेर लगाकर खूंटा गाड़ दिया गया है जिससे लोहारी नवापारा के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं यदि इसमें ध्यान नहीं दिया गया तो कभी बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। वही महाराजपुर की गोठान से आगे लोहारी जाने वाले रास्ते को भी बड़े-बड़े बोल्डर डालकर गड्ढा खोदकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही टोल प्रबंधन द्वारा महाराजपुर में ट्रैक्टर वालों को परेशान भी किया जाता है।
मिश्रा ने बताया कि नियम विरुद्ध कार्य करते हुए सार्वजनिक रास्तों को अवरुद्ध करने से आसपास के ग्रामीण काफी परेशान हैं साथ ही टोल प्रबंधन द्वारा अक्सर जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार की शिकायतें आती हैं इसलिए उन्होने कलेक्टर को पत्र सौप कर टोल प्रबंधन पर शासकीय सड़कों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ताकि भविष्य में टोल प्रबंधन द्वारा इस प्रकार के घटना की पुनरावृçा ना की जाए।
