नई दिल्ली,@इंडियन नेवी ने अरब सागर में दिखाई अपनी ताकत

Share


35 फाइटर जेट्स के साथ हेलिकॉप्टर-सबमरीन हुए शामिल
नई दिल्ली,10 जून 2023 (ए)।
हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल का मुकाबला करने के लिए इंडियन नेवी ने शनिवार को अरब सागर में सबसे बड़ी एक्सरसाइज की। इंडियन नेवी ने हाल के सालों में युद्ध कौशल के सबसे बड़े प्रदर्शनों से एक में अरब सागर में एक बड़ा अभियान चलाया, जिसमें दो विमानवाहक पोत और 35 से अधिक सीमावर्ती विमान शामिल हुए। इंडियन नेवी ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूगी के बीच यह बड़ा युद्धभ्यास किया है। नौसैनिक शक्ति का यह प्रदर्शन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने और समुद्री क्षेत्र में सहकारी साझेदारी को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
इंडियन नेवी के अधिकारियों ने आज शनिवार को बताया कि नौसेना के विमान वाहक पोत- आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत इस युद्ध अभ्यास के केंद्रबिंदु थे। यह हिंद महासागर और शक्ति-प्रक्षेपण को बढ़ाने की भारतीय नौसेना की खोज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत’फ्लोटिंग सॉवरेन एयरफ़ील्ड’ के रूप में काम करते हैं, जो मिग-29के फाइटर जेट्स, एमएच60आर, कामोव, सी किंग, चेतक और एएलएच हेलीकॉप्टरों सहित विमानों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए लॉन्च प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं ।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply