कुसमी@गुम हुई महिला की तलाश कर पुलिस ने परिजनों को सौपा

Share


कुसमी,10 जून 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह ने महिला संबंधी अपराध गुम इंसान में तत्परता से करवाही के निर्देश जिले के समस्त थाना एवं पुलिस चौकियों के प्रभारियों को दिए है,जिसके परिपालन में कोरंधा थाने क्षेत्र के धनेशपुर ग्राम के निवासी हबील लकड़ा नामक व्यक्ति थाने में विगत 5 जून को थाने आकर शिकायत दर्ज कराता है की उसकी पत्नी सुभद्रा लकड़ा 10 माह के बच्चे अंकुश के साथ घर से लापता हो गई है, वही कोरंधा थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह टेकाम ने मामले में गुम इंसान कायम कर मामले की जानकारी कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी को दी जिसपर एसडीओपी ने सरहदी इलाके से एक आदिवासी महिला की लापता होने पर संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल प्रधान आरक्षक अमोल कश्यप,आरक्षक शंकर सोनी,महिला आरक्षक रत्नी टोप्पो की टीम गठित कर महिला के रिश्तेदारों से पुछताछ करने के लिए निर्देशित किया था,और इसी बीच 10जून को महिला एक रिश्तेदार के पास मिली जहा पुलिस ने महिला से पुछा की क्यों घर छोड़कर चली गई थी तो महिला ने बताया कि उसके पति के साथ वाद विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर महिला घर से अपने 10 माह के बच्चे के साथ चली गई थी, वही कुसमी एसडीओपी ने मामले को संवेदनशील समझते हुए महिला के पति हबिल लकड़ा एवं उनके रिश्तेदारों को बुलाकर काउंसलिंग कराया, वही रिश्तेदारों ने पति पत्नी को समझाया फिर पति ने अपनी पत्नी से क्षमा मांगी और भविष्य में किसी तरह से दुर्व्यवहार नही करूंगा कहा,इस प्रकार पुलिस ने समझदारी के साथ एक परिवार को टूटने से बचा लिया और इस मामले में पुलिस को सफलता मिली।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply