रायपुर@अपार्टमेंट के पांचवे माले के फ्लैट में लगी भीषण आग

Share


दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी
रायपुर,09 जून 2023 (ए)।
राजधानी रायपुर में स्थित अवंती विहार क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के पांचवे माले में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, फिर आग बुझाने में जुट गई। मामला खामहरडीह थाना क्षेत्र के विजय नगर चौक स्थित विरासत अपार्टमेंट का है। बताया जा रहा है कि, अवंती विहार विजय स्थित विरासत अपार्टमेंट के पांचवे माले के एक फ्लैट में भीषण आग लगी है। मौके पर मौजूद दमकल की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल, आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply