कुसमी@एसडीओपी ने ली कुसमी अनुभाग क्षेत्र के थाना एवं पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों की बैठक

Share


कुसमी,09 जून 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियो की बैठक लेकर बेहतर पुलिसिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के परिपालन में कुसमी अनुभाग के एसडीओपी रितेश चौधरी ने थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर पुलिस अधीक्षक की मंशा से अवगत अधिकारियो को कराते हुए निर्देशित किया है की सभी थाना पुलिस चौकी के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों के कार्य की दक्षता बढ़ाने के लिए सशक्त एप को प्रचालित किया गया है इस एप को डाउनलोड करके सभी अधिकारी कर्मचारी बेहतर पुलिसिंग करे। एसपी ने एसडीओपी को कहा है की सभी थाना पुलिस चौकी में उम्दा स्तर की साफ सफाई रखते हुए फिरियादियो से सहानुभूति व्यवहार रखते हुए उनकी शिकवा शिकायतों का तत्काल निराकरण करे। वही एसडीओपी ने बैठक में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बिट प्राणली को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को पुलिस अधिकारियो द्वारा संचालित मीडिया ग्रुप मे जोड़ने के लिए एवं महिला सशक्ति करण महिला सुरक्षा को शक्ति प्रदान करने के लिए हर गांव में हमर मान हमर बेटी एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिया है,विगत वर्षो की तुलना में कुसमी अनुभाग क्षेत्र में लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक करवाही कम होने से थाना एवं चौकी प्रभारियों को फटकार लगाते हुए एक हफ़्ते की भीतर लक्ष्य अनुरूप अभियान चलाकर कार्यवाही करने का आदेश दिया,सभी विवेचको को तीन माह से अधिक लंबित अपराध मर्ग चलान शिकायत को पंद्रह दिन के भीतर निराकरण करने को कहा अन्यथा विवेचकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का मुआयना एवं समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया, एसडीओपी द्वारा आयोजित बैठक में कुसमी थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा,राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता,शंकरगढ़ थाना प्रभारी कृष्णा पाटले,कोरन्धा थाना प्रभारी दुवेद्र टेकाम, बरियों चौकी से कृपा निधान पांडेय शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply