Breaking News

सूरजपुर@नशे के कारोबार पर थाना जयनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Share


50 हजार रूपये कीमत के नशीली इंजेक्शन सहित 1 गिरफ्तार
सूरजपुर,09 जून 2023 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि वेगेनार कार क्रमांक सीजी 10 एफ 0459 में एक व्यक्ति अम्बिकापुर की ओर से अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु कार में रखकर सिलफिली की ओर आने वाला है। थाना जयनगर की पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम संजयनगर में घेराबंदी कर वेगेनार कार सहित बासुदेव सरकार पिता प्रशांत सरकार उम्र 26 वर्ष निवासी रामानुजगंज, जिला बलरामपुर को पकड़ा जिसके कजे से 81 नग एविल इंजेक्शन, 30 नग टी-जेसिक इंजेक्शन व 49 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन कुल 160 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई वरूण तिवारी, राकेश यादव, आरक्षक राजकुमार पासवान, विकास मिश्रा व नीरज सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

जशपुर,@शादी से पहले युवती ने खुदकुशी,परिजनों में मचा कोहराम

Share जशपुर,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुटूंगा से एक …

Leave a Reply