राजपुर,@जन समस्या शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने धूल डस्ट से निजात पाने के लिए किया चक्का जाम

Share

राजपुर,08 जून 2023 (घटती-घटना)। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ में क्रेशर से गिट्टी लोड कर प्रधानमंत्री सड़क का सीना चीर धड़े से धूल उड़ाते चल रहे हैं हाईवा ट्रेलर द्य क्रेशर से लेकर बीच बस्ती होते हुए हुए एनएच 343 तक बेखौफ होकर दिन रात दौड़ने से उक्त सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीण परिवारों का जीना मुहाल हो गया था द्य जिस पर ग्रामीणों के द्वारा पंचायत बैठक कर किया चक्का जाम यह बताना लाजमी होगा कि इसकी शिकायत सरपंच व ग्रामीणों द्वारा 1 वर्ष पूर्व से एसडीएम तहसीलदार थाने तक को दी गई थी द्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रसूखदार क्रेशर संचालक के आगे विभाग व एसडीएम तहसीलदार थाना भी लाचार नजर आ रहे हैं ऐसा कहना इसलिए लाजमी है कि क्रेशर संचालक की ऊंची पहुंच और प्रभावशाली होने के कारण उप शिकायत पर अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई द्य इससे क्षुध होकर ग्रामीणों ने दिनांक 7 जून 2023 को शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों पर चलाए जा रहे जन समस्या शिविर पर बैठक कर एक प्रस्ताव पारित कर लोड अन लोड ट्रक हाईवा ट्रेलर को रुकवा कर चक्का जाम किया गया द्य
साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अब उक्त सड़क पर 12 टन से अधिक वजन दार गाड़ी को उक्त रोड पर नहीं चलने दिया जाएगा और उनके द्वारा यह कहा गया कि जब तक विभाग हमारी बातों को लेकर नवीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनवाने की बात कही गई द्य उक्त चक्का जाम में सरपंच अलबीनूस लकरा सचिव रामचंद्र यादव पटेल अमर साए वार्ड पंच परसोाम कश्यप विजय चौसठ व अन्य पंच गण के साथ भारी संख्या में महिला पुरुष ग्राम वासियों उपस्थिति रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply