रायपुर@छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया हुई तेज

Share


निर्वाचन आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों से की महत्वपूर्ण चर्चा
रायपुर,08 जून2023 (ए)।
राजधानी के सर्किट हाउस में निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता, मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर चर्चा की गई।
निर्वाचन आयोग की इस बैठक में बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन, कंट्रोल टेबल अपडेट करने, मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण या पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूची या ईपिक की विसंगतियों को दूर करने, वोटर लिस्ट में खराब फोटो के स्थान पर अच्छी फोटो लगाने, अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं सीमा की पुनर्संरचना, एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं 2 अगस्त को दावे आपत्ति का निराकरण किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करीब चार से पांच महीने शेष हैं। इधर, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस साल के अंत तक होने जा रहे चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में है।
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने से पहले इन सूचियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, काटने, त्रुटि सुधार का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply