बैकुण्ठपुर@छत्तीसगढ़ के रूपेश मिश्रा ने जीता इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला

Share

  • बिहार को दूसरा, एम पी को चौथा, प बंगाल को पांचवा स्थान मिला
  • संभागायुक्त संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट का भव्य समापन

बैकुण्ठपुर 08 जून 2023 (घटती-घटना)। आल इंडिया चैस फैडरेशन एवं छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के मार्गदर्शन में कोरिया जिला शतरंज संघ के बैनर तले आयोजित अंचल के सबसे बड़े चैस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 07 जून को बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के संभागायुक्त श्री संजय कुमार अलङ्ग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुवा। एसईसीएल के गौतम सदन में आयोजित भव्य समारोह में कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने स्वागत उद्बबोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संजय अलङ्ग ने बेहतरीन खेल के लिए खिलाडि़यों को और एक बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाईयां दी। अपने उद्बोधन में श्री अलङ्ग ने शतरंज को एकाग्रता और बुद्धिमता का खेल बताते हुए इसके महत्व से खिलाडि़यों को परिचित कराया। इस दौरान मंच पर डिप्टी जी एम सतीश कुमार गुप्ता, व पूर्व प्राचार्य यू एस शुक्ला भी उपस्थित थे। विदित हो कि अंचल के इस सबसे बड़े चैस टूर्नामेंट में 12 राज्यों के 200 खिलाडि़यों ने भाग लिया। 03 जून से आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज्यो के खिलाडि़यों ने भाग लिया।
पुरस्कार- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छत्तीसगढ़ के रूपेश कुमार मिश्रा तथा दूसरा स्थान श्रेणिक कुमार डाकलिया को प्राप्त हुवा। तीसरे स्थान पर बिहार के सौरभ कुमार तथा चौथे स्थान पर मप्र के कामद मिश्रा थे, जबकि पांचवा स्थान पश्चिम बंगाल के जिओन घोष को प्राप्त हुवा। बेस्ट कोरिया का पुरस्कार मो हसनैन अली को बेस्ट सरगुजा का एवॉर्ड सिद्धार्थ अम्बष्ट को, बेस्ट दिव्यांग प्लेयर का पुरस्कार श्रेयस करकरे को दिया गया । अनरेटेड कटेगरी में अमरदेव पहला और अजय कुमार गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 1200 प्वाइंट केटेगरी में विश्वजीत दास को विनर जबकि हरिकृष्ण रेड्डी को रनर घोषित किया गया । इसी प्रकार बिलो 1400 प्वाइंट केटेगरी में लोकेश पांडे प्रथम व राशिद रसीद दूसरे स्थान पर थे। श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार धारिणी साहू को दिया गया। अंडर 07 एज ग्रुप में मोहनीश उइके ने पहला, अनिका गुप्ता ने दूसरा, अंडर 09 एज केटेगरी में सूचित मंडल प्रथम व आकाश मिंज दूसरे स्थान पर थे, इसी प्रकार अंडर 11 केटेगरी में अदिति आदित्य प्रथम व हर्षित गुप्ता ने दूसरा स्थान एवं अंडर 13 एज ग्रुप में कन्नौज आलोक को पहला और पहेली मिदया को दूसरा स्थान प्राप्त हुवा । कार्यक्रम के दौरान 07 ऑर्बिटर एवं कार्यक्रम के सहयोगियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरिया जिला शतरंज संघ ने किया था। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका राजेन्द्र सिंह, दीपांकर सेन गुप्त, अब्दुल शमीम, डॉ विजय कुमार, आशीष गुप्ता, रूप नारायण पांडेय, संवर्त कुमार, साहेब सिंह काकू, शिवहरि, जयप्रकाश गुप्ता, आयुष नामदेव आदि की थी।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply